ETV Bharat / state

छपरा जहरीली शराब पर विधानसभा में हंगामा: स्पीकर के सामने पटकी कुर्सी, बीजेपी का वॉकआउट

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Dec 16, 2022, 12:47 PM IST

छपरा जहरीली शराब कांड (Bihar Hooch Tragedy ) के मुद्दे पर सदन की कार्यवाही में अवरोध पैदा हो रहा है. विपक्ष जहां इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए सीएम नीतीश को इस्तीफा देने की मांग पर अड़े हुए हैं. सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक रुकी फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. बीजेपी ने सदन का बहिष्कार कर दिया और राजभवन की ओर रवाना हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

सदन में चली कुर्सी, हंगामे से विधानसभा 2 बजे तक स्थगित

पटना: बिहार विधानसभा के शीतकाली सत्र की कार्यवाही (Bihar Assembly Winter Session ) शुरू होते ही बीजेपी के विधायकों ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. बीजेपी विधायकों ने जहरीली शराब से मौत (Chhapra Poisonous Liquor Case) पर सदन में चर्चा कराने की मांग की. हंगामे की बीच ही कार्यवाही चलनी शुरू हुई. सदन के अंदर ही विपक्षी विधायकों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. बीजेपी ने सदन का बहिष्कार कर दिया

ये भी पढ़ें- बीजेपी की मांग, छपरा शराब कांड पर हो सदन में बहस: संजय सरावगी

कुर्सी पटकने पर स्पीकर ने दी चेतावनी: आसन के बैठते ही विधानसभा में नियंत्रक महालेखा परीक्षक से प्राप्त 21 मार्च 2019 को समाप्त हुए वर्ष 2018- 19 के स्थानीय निकायों पर वार्षिक तकनीकी परीक्षण प्रतिवेदन सदन में पेश किया गया. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने इसे सदन के पटल पर रखा. इस दौरान विधानसभा में बीजेपी के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष से अपनी बात रखने की मांग कर रहे थे. विधानसभा में बीजेपी सदस्य जनक सिंह के टेबल पटकने पर स्पीकर ने कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.

बीजेपी का स्थगन प्रस्ताव स्थगित: बता दें कि जहरीली शराब से मौत मामले में बीजेपी की ओर से दिए गए कार्यस्थगन को विधानसभा अध्यक्ष ने अस्वीकृत कर दिया. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि शराबबंदी लागू है लेकिन शराब पीने वाला को कुढ़नी में कैसे उम्मीदवार बनाया गया. विजय सिन्हा के आरोपों पर संसदीय कार्यमंत्री ने जवाब दिया, इस बीच बीजेपी ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. और बीजेपी ने सदन का वॉकआउट कर दिया. बीजेपी के कुछ सदस्य धरने पर बैठ गए और फिर राजभवन की ओर रवाना हो गए.

बीजेपी ने किया वॉकआउट, नीतीश ने साधा निशाना: बीजेपी के सदन से वॉकआउट करने के बाद सीएम नीतीश ने सदन में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि बीजेपी के लोग अपने पक्ष में करने के लिए काम कर रहे हैं. सीएम नीतीश ने साफ कहा कि पियोगे तो मरोगे, जब मैने कहा तो उसको दूसरे रूप में छाप रहे हैं. जबकि हमारी तारीफ पीएम भी कर चुके हैं लेकिन बीजेपी के लोग क्या कर रहे हैं. सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हो गई. वहीं परिषद की कार्यवाही पहले से ही 2 बजे तक स्थगित है.

विधानसभा में विपक्ष का हंगामा: उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सदन में अपने विभाग से जुड़े सवाल पर अपना जवाब दे रहे थे. इसी बीच बीजेपी के विधायक छपरा शराब कांड पर चर्चा की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे. स्पीकर को भी प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने कुर्सी दिखाई. हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया था.

छपरा में जहरीली शराब से 54 की मौत: बता दें कि पिछले 48 घंटे में छपरा में जहरीली शराब से 54 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. वहीं सिवान में भी जहरीली शराब पीने की वजह से 4 लोगों की संदिग्ध मौत की खबर सामने आ रही है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर सीएम नीतीश पर हमलावर है और उनसे कुर्सी छोड़ने की मांग कर रही है.

Last Updated : Dec 16, 2022, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.