ETV Bharat / state

BJP विधायक के अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी पर विपक्षी दलों ने सदन से किया वॉकआउट, कहा- माफी मांगें..

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 10:17 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 10:47 PM IST

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के अल्पसंख्यकों के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. एआईएमआईएम के विधायक ने कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. सदन का रिकॉर्ड जांच की जानी चाहिए. इनके साथ ही विपक्षी दलों ने भी अल्पसंख्यकों के बयान पर सदन से वॉकआउट कर लिया. पढ़ें रिपोर्ट..

सदन के बाहर विपक्षी पार्टी
सदन के बाहर विपक्षी पार्टी

पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र (BJP MLA Engineer Shailendra) ने अल्पसंख्यकों पर ऐसी बात कह दी कि हंगामा बरप गया. विपक्ष जोरदार हंगामा करने लगे. सदन का बहिष्कार तक कर दिया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि वे लोग खास समुदाय को टारगेट कर नफरत फैला रहे हैं. इस बारे में एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान (AIMIM MLA Akhtarul Iman) ने कहा कि अल्पसंख्यक को निशाने पर लिया जा रहा है और डरा कर अपनी बात मनवाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- अल्पसंख्यकों पर नहीं की टिप्पणी, गलत रहा तो मांग लूंगा माफीः BJP विधायक इंजीनियर शैलेंद्र

सदन में जमकर हुआ हंगामाः आपको बताएं कि पंचायती राज विभाग के कामकाज को लेकर बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पार्टी का पक्ष रख रहे थे. तभी अल्पसंख्यक को लेकर दिए बयान पर एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान और कई विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. सदन को बाधित कर दिया. अख्तरुल इमान ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक को निशाने पर लिया जा रहा है और डरा कर अपनी बात मनवाना चाहते हैं. कभी वोटिंग राइट्स छीनने की बात की जाती है, तो कभी देशद्रोही बताया जा रहा है. अख्तरुल इमान ने कहा कि सदन में रिकॉर्ड है, उसे देखा जा सकता है. उन्होंने अल्पसंख्यक का नाम लेकर बात कही है और संविधान से ऊपर कुछ भी नहीं है.

खास समुदाय को बनाया जा रहा टारगेटः अख्तरुल इमान ने कहा कि खास समुदाय को टारगेट कर नफरत फैलाया जा रहा है. हम लोगों की मांग थी कि सारा कामकाज रोककर विधानसभा अध्यक्ष वीडियो रिकॉर्डिंग देख कर कार्रवाई करें. अख्तरुल इमान ने तो यहां तक कहा कि देशद्रोही केवल वह नहीं जोकि देश के विरोध में काम करे, वह तो देशद्रोही है ही लेकिन संविधान के विरुद्ध काम करने वाला भी महापापी है. इस मामले में हम लोग चाहते हैं कि कार्रवाई हो.

सदन के बाहर विपक्षी दल के नेताओं का हंगामा

सदन से किया वॉकआउटः बता दें कि कांग्रेस को छोड़कर तमाम विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर लिया. जमकर शोर-शराबा करते हुए सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए. राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई बिरेंद्र ने कहा कि भाजपा नेता विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं. अल्पसंख्यकों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है. राजद ऐसी राजनीति को सफल नहीं होने देगी. भाकपा माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि भाजपा के लोग अल्पसंख्यकों को लगातार अपमानित कर रहे हैं. पहले हरी भूषण ठाकुर ने बयान दिया और अब इंजीनियर शैलेंद्र ने अपमानित करने का काम किया. हम ऐसे बयान की भर्त्सना करते हैं और जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हम सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 7, 2022, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.