ETV Bharat / state

अल्पसंख्यकों पर नहीं की टिप्पणी, गलत रहा तो मांग लूंगा माफीः BJP विधायक इंजीनियर शैलेंद्र

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 8:40 PM IST

बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान बीजेपी विधायक के अल्पसंख्यकों पर दिए गए बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ. एक मांग को लेकर विपक्ष ने सदन का बहिष्कार भी कर दिया. इस बारे में अब बीजेपी विधायक ने अपनी बात का खुलासा किया है. पढ़ें रिपोर्ट..

बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र
बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र

पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सदन में सोमवार को इंजीनियर शैलेंद्र के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. काफी देर तक विधानसभा की कार्यवाही बाधित रही और अंत में विपक्ष ने सदन का बहिष्कार ही कर दिया. अख्तरुल इमान और कई अन्य सदस्यों ने बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र (BJP MLA Engineer Shailendra) पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ बयान देने का आरोप लगाया था, लेकिन बीजेपी विधायक ने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, कार्यवाही के रिकॉर्ड को देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- सदन में सरकार के मंत्री नहीं देते सही जवाब, गोलमोल बात कर बचने की करते हैं कोशिश: कांग्रेस

इस मामले में मची हाय तौबाः बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा मैंने तो कहा था कि मेरे सहयोगी जब वैसे अल्पसंख्यक जो राजद्रोही हैं, उसकी बात करते हैं तो ये लोग हाय तौबा मचाने लगते हैं. उसी अल्पसंख्यक का इमोशनल ब्लैकमेलिंग कर चुनाव जीतकर आते हैं, लेकिन उनके लिए कोई काम नहीं करते हैं. उनके लिए सड़क नहीं बनाते हैं, गली-नाली नहीं बनाते हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पंचायती राज विभाग के माध्यम से उनका भी काम करते हैं. बस इसी बात के बाद सभी हाय तौबा करने लगे.

आरोप है बेबुनियादः बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि मैंने कोई भी मुसलमान विरोधी बयान नहीं दिया है. यह तो रिकॉर्ड में है. विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा है कि रिकॉर्ड देखकर हम कार्रवाई करेंगे. विपक्षी सदस्यों की तरफ से माफी मांगने की मांग पर बीजेपी विधायक ने कहा कि यदि मैं असंसदीय बात कहूंगा तो देश से बाहर नहीं हूं. बिहार से बाहर नहीं हूं. मैं माफी मांगने के लिए भी तैयार हूं, लेकिन बेबुनियाद बात कर रहे हैं. उन्हें बजट में विकास भी चाहिए और कटौती भी करते हैं. उनको बाहर निकलने का मुद्दा चाहिए. यह नहीं तो कोई और मुद्दा मिल जाएगा. उनका आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.