ETV Bharat / state

'नहीं चलेगी ब्लैकमेल की राजनीति, महाराष्ट्र से शुरू हो गई है BJP की उलटी गिनती'- तारिक अनवर

author img

By

Published : Nov 11, 2019, 4:57 PM IST

तारिक अनवर ने साफ शब्दों में कहा कि इस बार बीजेपी अपनी ब्लैकमेल की राजनीति में चूक गई. वहीं, आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने गैर-बीजेपी दलों को आमंत्रण दिया है.

कांग्रेस नेता तारिक अनवर और आरजेडी विधायक विजय प्रकाश

पटना: सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कही जाने वाली बीजेपी तमाम कोशिशों के बावजूद महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना पाई. ऐसे में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन कर सरकार बनाने की ओर बढ़ गए हैं. महाराष्ट्र के सियासत में आए इस फेर-बदल को बिहार के राजनेता देश के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा है कि सभी को ब्लैकमेल करने वाली बीजेपी की दाल इसबार महाराष्ट्र में नहीं गली. शिवसेना को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सभी दलों को इसी तरह बीजेपी का विरोध करना चाहिए. उन्होंने महाराष्ट्र के सियासी बदलाव को एक बड़े परिवर्तन का शुभारंभ बताया है.

'महाराष्ट्र में चूक गई बीजेपी'
तारिक अनवर ने साफ शब्दों में कहा कि इस बार बीजेपी अपनी ब्लैकमेल की राजनीति में चूक गई. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महाराष्ट्र में अधिक सीटें मिली थी. जिसके बाद केंद्र और राज्य में शिवसेना को उनके हाथ से कम महत्व दिया गया था. ऐसे में इस बार शिवसेना ने सही फैसला किया है. नीतीश कुमार को भी जल्द ही बिहार के लिए कुछ निर्णय लेना चाहिए.

कांग्रेस नेता तारिक अनवर और आरजेडी विधायक विजय प्रकाश का बयान

यह भी पढ़ें: 'प्लेन में बर्थडे' पर हो रही बयानबाजी से भड़की RJD, कहा- बेवजह हाय-तौबा मचा रहा JDU

गैर बीजेपी दलों का स्वागत है- आरजेडी
वहीं, इस मामले पर आरजेडी ने गैर बीजेपी दलों को आमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा है कि गैर बीजेपी दलों को तेजस्वी यादव और आरजेडी स्वीकार करेगा. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश का मानना है कि महाराष्ट्र में जिस तरह से शिवसेना ने बीजेपी को पटखनी दी है उससे यह साबित हो गया है कि देश में परिवर्तन का दौर शुरू हो चुका है.

Intro:महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पाई। आखिरकार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ गया है। काफी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने सरकार नहीं बनाने का निर्णय लिया है।
महाराष्ट्र के हालात को कांग्रेस देश में बड़ा बदलाव का संकेत मान रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर कहते हैं कि इस बार महाराष्ट्र में ब्लैकमेल करने वाली बीजेपी की दाल नहीं गली है।


Body:तारिक अनवर कहते हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को महाराष्ट्र में अधिक सीटें मिली थी। जिसके बाद केंद्र और राज्य में शिवसेना को उनके हाथ से कम महत्व दिया गया था। उसने भी शिवसेना को भाजपा ने ब्लैकमेल कर दबाव में लिया था। लेकिन जिस तरह से इस बार शिवसेना किसी दबाव में नहीं आई और ब्लैकमेल करने वाली सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी अपने मंसूबों में विफल हो गई।
कांग्रेस महासचिव का मानना है कि महाराष्ट्र के परिणाम से पूरे देश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हालांकि महाराष्ट्र के बाद इसका असर बिहार और खासकर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू पर क्या पड़ेगा ? इस सवाल का जवाब देते हुए तारिक अनवर करते हैं इसका निर्णय नीतीश कुमार को लेना है। कांग्रेस नेता के बयान से साफ झलक रहा है कि वह नीतीश कुमार से किसी तरह का गुरेज नहीं रखते।


Conclusion:वहीं इस मामले पर राजद का रुख थोड़ा अलग है। राजद विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि जो भी गैर बीजेपी राजनीतिक दल राजद और तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार करेगा उसका स्वागत हम बाह फैलाकर करेंगे। यानी कि मुख्यमंत्री का दावेदार ही राजद अपने पास रखना चाहता है। राजद विधायक का मानना है कि महाराज में जिस तरह से शिवसेना ने भाजपा को पटखनी दी है उससे यह साबित हो गया है कि देश में परिवर्तन का दौर शुरू हो चुका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.