ETV Bharat / state

होली में बाहर से आए लोगों से बिहार में बढ़ा कोरोना संक्रमण, पटना एयरपोर्ट पर बरती जा रही सतर्कता

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 2:21 PM IST

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1455 हो गई है. होली के बाद संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बाहर से आए लोगों की वजह से संक्रमण तेजी से फैला है.

raw
raw

पटना: बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1455 हो गई है. एक्टिव मरीजों में 45.65% का इजाफा तीन दिनों में हुआ है. पिछले 3 दिन यानी रविवार, सोमवार और मंगलवार को कुल संख्या बढ़ी है. रविवार को 351 नये मामले सामने आए वहीं सोमवार को 239 और मंगलवार को 74 कोरोना केस मिले हैं.

Coronavirus Cases in Bihar
प्रवेश द्वार पर ही की जाती है थर्मल स्कैनिंग

यह भी पढ़ें- लहर लूटने के चक्कर में हो गया कोरोना का कहर

बिहार में 1455 कोरोना एक्टिव
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट से फिलहाल 48 जोड़े विमानों का परिचालन प्रतिदिन किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

पटना एयरपोर्ट पर सतर्कता बरती जा रही है. महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले सभी विमान यात्रियों का रैपिड टेस्ट किया जा रहा है. वहीं जो भी लोग अन्य शहरों को जा रहे हैं, प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्कैनिंग की जाती है. एयरपोर्ट पर कोई भी यात्री या उनके परिजन बिना मास्क के न आए, इसको लेकर भी एयरपोर्ट अथॉरिटी पूरी तरह सतर्क है.

'अभी भी सतर्कता जरूरी है क्योंकि कोरोना का दूसरा वेब फिर से आ गया है. एयरपोर्ट के अंदर भी कोरोना की जांच की गयी है. बाहर आकर देख रहे हैं कि कुछ लोग लापरवाह हैं जो कि गलत है. पटना एयरपोर्ट पर कहीं ना कहीं जो भी यात्री और उनके परिजन हैं, वे सतर्क नजर आ रहे हैं.'- उमेश सिंह, यात्री

Last Updated : Mar 31, 2021, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.