ETV Bharat / state

Rajya Sabha Election: नामांकन का आज अंतिम दिन, BJP के दोनों उम्मीदवार भरेंगे पर्चा

author img

By

Published : May 31, 2022, 10:08 AM IST

बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के दोनों उम्मीदवार आज नामांकन करेंगे (Rajya Sabha election in Bihar). दरअसल कल जरूरी कागजात नहीं होने के कारण उनका नोमिनेशन नहीं हो पाया था. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी के दोनों उम्मीदवार आज नामांकन करेंगे
बीजेपी के दोनों उम्मीदवार आज नामांकन करेंगे

पटना: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है. आज बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे (BJP candidate Satish Chandra Dubey) और शंभू शरण पटेल (BJP candidate Shambhu Sharan Patel) विधानसभा में नॉमिनेशन करेंगे. जेडीयू कैंडिडेट खीरू महतो ने सोमवार को ही नामांकन कर दिया था. हालांकि खीरू महतो के साथ ही बीजेपी के भी दोनों प्रत्याशी नोमिनेशन करने कल आए थे लेकिन जरूरी कागजात नहीं होने के कारण दोनों पर्चा नहीं भर सके.

ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह की दो टूक- 'केंद्रीय मंत्रिमंडल से नहीं देंगे इस्तीफा, पहले पीएम मोदी से मिलेंगे'

बीजेपी के दोनों उम्मीदवार भरेंगे पर्चा: सतीश चंद्र दुबे को बीजेपी ने फिर से रिपीट किया है तो वहीं गोपाल नारायण सिंह के स्थान पर शंभू शरण पटेल को बीजेपी ने मौका दिया है. सतीश चंद्र दुबे पार्टी की ओर से घोषणा करने के बाद दिल्ली से बाई रोड ही 29 मई को रात में पटना के लिए रवाना हुए थे और 30 मई की सुबह में पहुंचे थे. बीजेपी के दोनों उम्मीदवार के नामांकन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ बीजेपी और जेडीयू कोटे के मंत्री और एनडीए के सभी वरिष्ठ नेता भी काफी देर तक इंतजार करते रहे लेकिन एक तो दोनों उम्मीदवार काफी विलंब से विधानसभा पहुंचे और दूसरी बात कि जरूरी कागजात नहीं होने के कारण बाद में नामांकन भी टल गया. जेडीयू उम्मीदवार के नॉमिनेशन के बाद तीनों उम्मीदवार ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाई थी.

नामांकन का अंतिम दिन: आज नामांकन का अंतिम दिन है. आपको बता दें कि आरजेडी के दोनों उम्मीदवार मीसा भारती और फैयाज अहमद पहले ही नामांकन कर चुके हैं. जेडीयू के उम्मीदवार का भी नामांकन हो चुका है और आज बीजेपी उम्मीदवार का नामांकन आज हो जाएगा. बिहार से राज्यसभा के लिए 5 सीट रिक्त हो रही. ऐसे में यदि 5 उम्मीदवार ही नामांकन करते हैं तो सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. इस बार 5 में से 2 आरजेडी, 2 बीजेपी और एक सीट जेडीयू के खाते में गई है. जेडीयू ने आरसीपी सिंह की जगह खीरू महतो को टिकट दिया है.

एनडी ने दिखाई एकजुटता: इससे पहले सोमवार को नामांकन के समय एनडीए ने एकजुटता का प्रदर्शन किया. जेडीयू की ओर से खुद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पहुंचे थे. वहीं बीजेपी के नेताओं का भी भरपूर जमावड़ा दिखा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद समेत अन्य नेता मौदूज थे. सभी ने एक साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस तरह के दृश्य के जरिये एनडीए को दोनों घटक दलों में दूरियों की चर्चा पर विराम लगाने का प्रयास किया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.