ETV Bharat / state

दानापुर प्रखण्ड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, सात पंचायत समिति सदस्य ने दिया आवेदन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2023, 10:07 PM IST

दानापुर प्रखण्ड प्रमुख मनोज कुमार के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है. आज शनिवार को प्रखंड कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया है. प्रखंड में 19 पंचायत समिति सदस्य हैं. जिसके पास 12 पंचायत समिति सदस्यों का समर्थन मिलेगा तो प्रमुख की कुर्सी पर आसीन हो सकता है. पढ़ें, विस्तार से.

अविश्वास प्रस्ताव
अविश्वास प्रस्ताव

आवेदन देकर लौटते पंचायत समिति सदस्य.
आवेदन देकर लौटते पंचायत समिति सदस्य.

पटना: राजधानी पटना के दानापुर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है. शनिवार को बीडीओ कार्यालय में आवेदन देते हुए मत विभाजन को लेकर समय निर्धारित करने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि एसडीओ तथा उपप्रमुख को भी दी गयी है.

क्या लगाये हैं आरोपः अविश्वास प्रस्ताव के लिए पंचायत समिति सदस्य वंदना राय के नेतृत्व में पंसस संतोष कुमार, शत्रुध्न चौधरी, राज कुमार, आरती देवी, विजय शंकर समेत 7 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर हस्ताक्षर किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान प्रमुख जनता के विकास कार्य पर ध्यान नहीं देते हैं. केवल अपने निजी स्वार्थ के कार्यों पर ही ध्यान देते हैं. निर्धारित समय पर पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाई जाती है. कभी कभार बैठक होती है. पंचायत समिति अंतर्गत विकास कार्यों की जानकारी पंचायत समिति सदस्यों को नहीं दी जाती है.

प्रखंड प्रमुख के खिलाफ आवेदन.
प्रखंड प्रमुख के खिलाफ आवेदन.

प्रखंड में 19 पंचायत समिति सदस्यः प्रमुख पर अधिकतर समय कार्यालय से अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया गया. साथ ही पंचायत समिति सदस्यों के विषय से अधिकार में भी बाधा डालने की बात कही गयी. इसके अलावा कई बिंदुओं पर आरोप लगाते हुए पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने तथा मत विभाजन करने की पंचायत समिति सदस्यों ने मांग की है. बता दे कि प्रखंड में 19 पंचायत समिति सदस्य हैं. जिसके पास 12 पंचायत समिति सदस्यों का समर्थन मिलेगा तो प्रमुख की कुर्सी पर आसीन हो सकता है.

"पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन को प्रमुख को बैठक बुलाने के लिए भेज गया है. एसडीओ से अविश्वास प्रस्ताव के लिए भी समय निर्धारण करने के लिए अनुरोध किया गया है."- विभेष आनंद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी

अविश्वास प्रस्ताव
अविश्वास प्रस्ताव लाया.

इसे भी पढ़ेंः मनेर में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 21 पंचायत समिति सदस्यों ने BDO को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.