ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने की बैठक, दिया कोरोना संदिग्धों की ट्रैकिंग निर्देश

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 7:01 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्ध लोगों की गहन ट्रैकिंग कराई जाए.

Nitish Kumar meeting regarding Coronavirus in patna
नीतीश कुमार ने की बैठक

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक अन्ने मार्ग में कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति, बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू के साथ एईएस को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्ध लोगों की गहन ट्रैकिंग कराई जाए और उनकी सघन टेस्टिंग भी जल्द से जल्द हो.

इसके लिए जो भी आवश्यक उपकरण, टेस्टिंग किट और अन्य आवश्यक सामग्री की जरूरत है, उसे उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बाहर फंसे हुए लोगों का फीडबैक लेकर उनकी समस्या दूर करने का निर्देश भी दिया है.

'बाहर से आने वालों को नहीं होगी कोई परेशानी'
नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक में बिहार के जो लोग बाहर फंसे हुए हैं, उन्हें होने वाली समस्याओं और मुख्यमंत्री आवास के दूरभाष, स्थानीय आयुक्त के हेल्प नंबर और आपदा प्रबंधन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर फंसे हुए लोगों से प्राप्त सूचनाओं के संबंध में समीक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों को वापस फोन कर उनकी समस्याओं और उन्हें प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लें और उन्हें जो भी समस्याएं हो रही है उसका समाधान अविलंब कराएं.

मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि बाहर से जो लोग बिहार आ रहे हैं या आ गए हैं, उनकी स्क्रीनिंग, भोजन, आवास की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए. इस क्रम में जो भी निर्धारित प्रोटोकॉल है. उसका पालन किया जाए.

एईएस की अभी से करें तैयारी
समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार ने बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू को लेकर भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू की स्थिति का लगातार अनुश्रवण करते हुए आवश्यक कदम उठाएं. एईएस की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के संदर्भ में अभी से ही पूरी तैयारी रखी जाए. संभावित क्षेत्रों में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय करें और जागरूकता के लिए भी काम हो.

ये भी पढ़ें: लॉक डाउन: सुपर-30 के आनंद कुमार ने लगाई ऑनलाइन क्लास

पैनिक होने की नहीं है जरूरत
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति सचेत रहें, लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए जो जहां है सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं. लोग अपने घर के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें. साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को भी समस्या नहीं होने दी जाएगी. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी के सहयोग से हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.