ETV Bharat / state

Bihar Cabinet Meeting: CM नीतीश कुमार आज करेंगे कैबिनेट की बैठक, शिक्षक नियोजन नियमावली पर लग सकती है मुहर

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 9:21 AM IST

Updated : Apr 10, 2023, 9:36 AM IST

आज नीतीश कैबिनेट की बैठक हो रही है. दोपहर ढाई बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में मीटिंग शुरू होगी. माना जा रहा है कि शिक्षक नियोजन नियमावली के साथ-साथ सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर भी सरकार अहम फैसला ले सकती है.

नीतीश कैबिनेट की बैठक
नीतीश कैबिनेट की बैठक

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. जनता दरबार के बाद कैबिनेट की बैठक होगी. हालांकि पहले 4:30 बजे शाम में कैबिनेट की बैठक होनी थी लेकिन अब 2:30 बजे से मीटिंग शुरू होगी. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, ऐसे में बिहार सरकार भी उसको लेकर फैसला ले सकती है. इसके अलावा कई एजेंडे पर आज मुहर लग सकती है.

ये भी पढ़ें: Bihar Electricity Bill : बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 13 हजार 114 करोड़ सब्सिडी देगी नीतीश सरकार

शिक्षक नियोजन नियमावली पर फैसले की उम्मीद: शिक्षक नियोजन नियमावली को लेकर पिछले कई सप्ताह से चर्चा हो रही है. ऐसे में आज की कैबिनेट की बैठक में भी शिक्षक नियोजन नियमावली को मुहर लगती है कि नहीं, यह देखने वाली बात होगी. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में कैबिनेट की बैठक होगी और कैबिनेट विभाग की ओर से संबंधित सभी विभागों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.

नौकरी और रोजगार पर नजर: इससे पहले एक सप्ताह में कैबिनेट की दो बैठक हुई थी और अंतिम बैठक में सरकार की ओर से 13114 करोड बिजली सब्सिडी देने का फैसला लिया गया था. सरकार ने विद्युत विनियामक आयोग की ओर से 24% से अधिक बिजली दर बढ़ाए जाने के बाद सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया था. बिहार विधानसभा बजट सत्र समाप्ति के बाद आज कैबिनेट की बैठक हो रही है. ऐसे में इस पर नजर रहेगी कि सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर क्या कुछ फैसला लेती है.

कैबिनेट की पिछली बैठक में 7 एजेंडों पर मुहर: इससे पहले 27 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में सात महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी थी. जिसमें हर साल 9 मार्च को रामलखन सिंह यादव की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाने पर सहमति बनी. इसके अलावे वैशाली को पर्यटन के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया. वहां हेरिटेज सेंटर बनाने पर कैबिनेट ने अपनी हरी झंडी दी है.

Last Updated :Apr 10, 2023, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.