ETV Bharat / state

पटना: जलजमाव को लेकर बीजेपी-जेडीयू में रस्साकशी तेज, नेता दे रहे हैं अलग-अलग बयान

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 6:03 PM IST

जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने 14 अक्टूबर को बैठक बुलाई है और अब सुरेश शर्मा की तरफ से भी सफाई आ गई है. तो इसमें कुछ भी बचा नहीं है.

निखिल मंडल, जदयू प्रवक्ता

पटना: जिले में जलजमाव को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी और जदयू के बीच रस्साकशी अबतक समाप्त नहीं हुई है. यहां तक कि बीजेपी में भी इसको लेकर एक मत नहीं है. मुख्यमंत्री ने 14 अक्टूबर को हाई लेवल बैठक बुलाई है. जिसमें जलजमाव के कारणों पर चर्चा तो होगी ही, साथ ही उपाय पर भी चर्चा की जाएगी.

लेकिन मुख्यमंत्री की बैठक से ठीक पहले नगर विकास मंत्री ने गुरुवार को एक जांच कमेटी बनाने की घोषणा कर दी और 2 सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. लेकिन शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किसी तरह की जांच कमेटी बनने से इनकार किया है.

जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल का बयान

14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक
नगर विकास मंत्री और उपमुख्यमंत्री के रवैये पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. वहीं इस पर जदयू बचाव में उतर आया है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने 14 अक्टूबर को बैठक बुलाई है और अब सुरेश शर्मा की तरफ से भी सफाई आ गई है. तो इसमें कुछ भी बचा नहीं है. निखिल मंडल ने कहा कि यह उनका विभाग था. इसलिए वह अपने तरीके से कुछ करना चाह रहे थे.

कई तरह के सवालों के घेरे में जलजमाव
जांच होने से पहले ही पटना का जलजमाव कई तरह के सवालों के घेरे में है. पहले नगर निगम और नगर विकास के बीच आरोप लगाना. फिर मंत्री सुरेश शर्मा की ओर से लगातार बयान दिया जाना और मुख्यमंत्री के स्तर से हाई लेवल मीटिंग बुलाना. उससे पहले नगर विकास मंत्री की ओर से जांच कमेटी बनाना. सब कुछ सवालों के घेरे में है. अब देखना है कि जब मुख्यमंत्री बैठक करेंगे, तो किस पर गाज गिरेगी और जलजमाव को लेकर आगे क्या रणनीति तैयार होगी.

Intro:पटना-- पटना में जलजमाव को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी और जदयू के बीच रस्साकशी अब तक समाप्त नहीं हुआ है । यहां तक कि बीजेपी में भी इसको लेकर एक राय नहीं है । मुख्यमंत्री ने 14 अक्टूबर को हाई लेवल बैठक बुलाई है जिसमें जलजमाव की वजह पर चर्चा तो होगी ही साथ ही उपाय पर भी चर्चा की जाएगी। लेकिन मुख्यमंत्री की बैठक से ठीक पहले नगर विकास मंत्री ने गुरुवार को एक जांच कमेटी बनाने की घोषणा कर दी और 2 सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया लेकिन आज अचानक सुबह में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किसी तरह के जांच कमेटी से इनकार किया। नगर विकास मंत्री और उपमुख्यमंत्री के रवैया पर कई तरह के सवाल खड़ा होने लगे हैं वहीं जदयू बचाव में उतर आया है।


Body:जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा मुख्यमंत्री ने 14 अक्टूबर को बैठक बुलाई है और अब सुरेश शर्मा की तरफ से भी सफाई आ गई है तो इसमें कुछ भी बचा नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने भी है साफ कर दिया है यह पूछने पर कि नगर विकास मंत्री मुख्यमंत्री की बैठक से पहले कुछ दिखाना चाहते थे जल्दबाजी में थे क्या इस प्रकार कोई जल्दबाजी नहीं थी उनका विभाग था इसलिए अपने तरीके से कुछ करना चाह रहे थे।
बाईट--निखिल मंडल, जदयू प्रवक्ता।


Conclusion:जांच होने से पहले ही पटना का जलजमाव कई तरह के सवालों के घेरे में है पहले नगर निगम और नगर विकास के बीच आरोप लगाना और फिर मंत्री सुरेश शर्मा की ओर से लगातार बयान दिया जाना और मुख्यमंत्री के स्तर से हाई लेवल मीटिंग बुलाना। और उससे पहले नगर विकास मंत्री की ओर से जांच कमेटी बनाना सब कुछ सवालों के घेरे में है अब देखना है जब मुख्यमंत्री बैठक करेंगे तो किस पर गाज गिरेगी और जलजमाव को लेकर क्या आगे रणनीति तैयार होगी।
अविनाश पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.