ETV Bharat / state

अनाथ बच्चों का कथित उत्पीड़न : NHRC का बिहार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 7:24 AM IST

अनाथ बच्चों के कथित उत्पीड़न मामले में बिहार सरकार को एनएचआरसी का नोटिस मिला है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

अनाथ बच्चों का कथित उत्पीड़न
अनाथ बच्चों का कथित उत्पीड़न

पटना: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने चेन्नई के एक मदरसे में 12 अनाथ बच्चों के कथित उत्पीड़न को लेकर बिहार और तमिलनाडु की सरकारों को नोटिस (NHRC issues notice to Bihar Government) जारी किया है. आयोग ने उस मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है, जिसमें बताया गया था कि चेन्नई के एक मदरसे में बिहार के अनाथ बच्चों को रखने और उनका उत्पीड़न करने के आरोप में चेन्नई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: सेक्स वर्कर की बेटी बनी NHRC सलाहकार: बेटियों को शिक्षा से जोड़ने की पहल कर रही नसीमा खातून

बिहार सरकार को एनएचआरसी का नोटिस: एनएचआरसी के मुताबिक, पोन्नीअम्मनमेडु स्थित मदरसे से 12 बच्चों को बचाया गया था. आयोग ने तमिलनाडु और बिहार के मुख्य सचिवों और चेन्नई के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर मामले में चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

अनाथ बच्चों का कथित उत्पीड़न: एनएचआरसी ने कहा कि एक दिसंबर को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पुलिस को ‘1098' हेल्पलाइन के माध्यम से जानकारी मिली थी कि चेन्नई में माधवरम के पास पोन्नियाम्मनमेडु में एक मदरसे में कुछ बच्चों का उत्पीड़न और शारीरिक शोषण किया जा रहा है.

आयोग के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और बिहार के रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि एक बाल कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में पुलिस बच्चों को सरकारी बाल अस्पताल ले गई और बाद में उन्हें एक घर में स्थानांतरित कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.