ETV Bharat / state

पटना: डुमरी ओवरब्रिज से पुनपुन स्‍टेशन के बीच धंसा सड़क, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:22 AM IST

डुमरी ओवरब्रिज से पुनपुन स्‍टेशन के बीच एनच-83 का पश्चिमी हिस्‍सा बीते कई माह से धंसा पड़ा है. लेकिन अबतक इसे दुरुस्‍त करने का कोई प्रयास नहीं होने से बडी दुर्घटना की आशंका लगी रहती है.

patna
NH-83 पर धंसा सड़क

पटना: पटना-गया सड़क मार्ग (एनएच-83) स्थित पुनपुन प्रखंड के डुमरी से लेकर पुनपुन के बीच सड़क का पश्चिमी हिस्‍सा बीते कई माह से धंस गया है. इस कारण कभी भी दुर्घटना का डर बना रहता है. अबतक इसे दुरूस्‍त करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
NH 83 धंसने से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस सड़क पर रोज हजारों गाड़ियां आती-जाती हैं. सड़क को अगर जल्द से जल्द ठीक नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

पहले भी कई बार सड़क धंस चुकी है
गौरतलब है कि पटना से गया जाने और आने के लिए यह मार्ग दूरी के हिसाब से भी कम माना जाता है. इस मार्ग से चौबीसों घंटे रोज सैकडों छोटे-बडे़ वाहन गुजरते हैं. रात में तो यह और भी खतरनाक है. यहां किसी भी वक्त हादसा हो सकता है. पहले भी कई बार सड़क धंस जाने से वाहन दुर्घटना हो चुकी है. बावजूद इसे दुरूस्‍त करने का अबतक कोई प्रयास नहीं किया जा सका है. वाहन चालक जान हथेली पर लेकर इस मार्ग पर वाहन चलाने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.