ETV Bharat / state

दहेज हत्या: बाहर से बंद था दरवाजा अंदर फांसी पर झूल रही थी नवविवाहिता की लाश

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 12:35 PM IST

पटना सिटी में दहेज के लिए हत्या
पटना सिटी में दहेज के लिए हत्या

देश में दहेज हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर दहेज के लिए पटना सिटी में नवविवाहिता की हत्या हो गई. लड़की वाले इसे दहेज के लिए हत्या बता रहे हैं तो ससुराल वाले इसे आत्महत्या करार दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

पटना सिटी: बिहार की राजधानी में दहेज (Dowry) दानवों ने एक और नवविवाहिता की बलि ले ली. मामला पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है. 20 साल की सुरुचि कुमारी की शादी 20 जून 2021 को आनंद कौशल नाम के युवक से हुई थी. महज 48 दिन के अंदर घर में फांसी पर लटकी नवविवाहिता की लाश मिली.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक : दहेज के लिए बहू काे जिंदा जलाया, पुलिस पर कार्रवाई में भेदभाव का आरोप

मृतक महिला के परिजनों ने देखा तो दरवाजा बाहर से लगा हुआ था. रूम के अंदर उनकी बेटी फांसी पर लटकी हुई थी. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया है. पूरे घटना क्रम को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.

महिला की मौत के बाद उसके मायके वालों ने घर में खूब बवाल किया. मृतक के मायके वालों ने पति को घर में ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथी उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है. इसमें सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मामला दहेज हत्या का बनता है.

यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन से पता चलता है कि 2018 में भारत में सालाना दर्ज की गई सभी महिला हत्याओं में 40 से 50 फीसदी मौतें दहेज के लिए की गई. हकीकत में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि 2019 में अकेले आईपीसी में धारा 304बी (दहेज हत्या) के तहत 7115 मामले दर्ज किए गए थे.

हर दिन देश में दहजे के लिए 1 महिला की हत्या हो रही है. सख्त कानून के बावजूद ये हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. फिलहाल सुरूचि कुमारी के केस में पुलिस जांच कर रही है. ये दहेज हत्या है या फिर आत्महत्या इसका भी जल्द ही पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें- दहेज के लिए हत्या: शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को जिंदा जलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.