ETV Bharat / state

कूड़े के ढेर में मिला नवजात का सिर कटा शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 3:34 PM IST

पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र में कूड़े के ढेर पर नवजात का सिर कटा शव मिला है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गयी.

खाजेकलां थाना
खाजेकलां थाना

पटना: राजधानी पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र (Khajekalan Police Station Area) के गौरहट्टा मोड़ के पास कूड़े के ढेर में नवजात का सिर कटा शव (Dead Body Found on Garbage) मिलने से हड़कंप मच गया. कूड़े के ढेर पर शव मिलने की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन घंटो बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ें- पटना ग्रामीण में पराली प्रबंधन नहीं होने से किसान परेशान, ETV भारत के जरिए लगाई मदद की गुहार

इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारी को दी. तब जाकर स्थानीय खाजेकलां थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस ने लोगों की मदद से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने नवजात के सिर कटे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

वहीं, नवजात शिशु का सिर कटा शव मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों का अनुमान है कि किसी ने बच्चे की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए कूड़े के ढेर में फेंक दिया. फिलहाल मृतक बच्चा कौन है और उसका शव कैसे कूड़े के ढेर पर आया, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

ये भी पढ़ें- ETV भारत की शराबबंदी की खबर पर लालू की 'आइना' पॉलिटिक्स, जवाब में सुशील मोदी बने शायर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.