फ्री में ताड़ी देने से किया मना तो पासी की गर्दन काटी, गंभीर हालत में AIIMS में भर्ती
Updated on: May 10, 2022, 8:49 AM IST

फ्री में ताड़ी देने से किया मना तो पासी की गर्दन काटी, गंभीर हालत में AIIMS में भर्ती
Updated on: May 10, 2022, 8:49 AM IST
पटना के फुलवारी शरीफ में मुफ्त में ताड़ी नहीं देने पर एक युवक ने पासी की गर्दन काट दी (Youth Slit Throat of Person). हमले में पासी गंभीर रुप से घायल हो गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पढ़ें पूरी खबर..
पटना: राजधानी पटना (Crime In Patna) में एक शख्स पर हमला हुआ है. फुलवारी शरीफ के कड़ौड़ीचक बगीचा में मुफ्त में ताड़ी नहीं देने पर पासी पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जाता है कि ताड़ी नहीं देने से नाराज युवक ने पासी की हसुली छीनकर उसकी गर्दन पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. गंभीर अवस्था में इलाज के लिए उसे एम्स में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-दहेज के लिए दानव बना पति, पत्नी की गर्दन को कुल्हाड़ी से काटा
ताड़ी नहीं देने पर पासी की गर्दन काटी: इस संबंध में थानाध्यक्ष एकरार अहमद ने बताया कि कड़ौड़ीचक बगीचा में पासी शुभम ताड़ी उतार कर नीचे उतरा, इसी दौरान वहीं का रहने वाला मुन्ना नाम के युवक ने शुभम से ताड़ी की मांग की. शुभम ने मुफ्त में ताड़ी देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मुन्ना से उसका ही हसुली छीन कर उसकी गर्दन रेत दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में ताड़ी निकालने वाले शुभम को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर घटना के बाद पुलिस ने छापामारी कर आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
