पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. लेकिन सरकार बनाने के लिए दावों का दौर जारी है. एनडीए नेता जीत को लेकर आश्वस्त है. उन्होंने दो चरणों में ही तीन चौथाई बहुमत का दावा किया है.
"दो चरण का मतदान समाप्त हो गया. वहीं, तीसरे चरण का मतदान बचा हुआ है. लेकिन दो चरण के मतदान के बाद ही एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. तीसरे चरण के बाद तो कोई रोक ही नहीं सकता है. पूर्ण बहुमत एनडीए को मिलेगा. बिहार की जनता विकास के आधार पर अपना समर्थन और मत एनडीए को दे रही है. सब लोगों ने विकास को पसंद किया है."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी
एनडीए ने किया बेहतर प्रदर्शन का दावा
दूसरे चरण के मतदान के बाद से ही बीजेपी और जेडीयू के नेता सरकार बनाने के लिए आत्मविश्वास से लबरेज हैं. नेताओं का दावा है कि बिहार चुनाव के दो चरण के मतदान में एनडीए ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस बार एनडीए की ही सरकार बनेगी.
"पहले चरण के मतदान में ही जनता ने एनडीए को भारी बहुमत दिया है. हम तीन चौथाई से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. दूसरे और तीसरे चरण के मतदान में जनता का आशिर्वाद एनडीए के साथ है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में लोगों की आस्था है. तीसरा चरण भी एनडीए के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. बड़ी मजबूती के साथ हम सरकार में आएंगे."- अभिषेक झा, प्रवक्ता जेडीयू
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को और दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को हो गया. वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.