बढ़ती महंगाई के खिलाफ पटना में NCP ने किया प्रदर्शन, कहा- BJP नेताओं को दिखाएंगे काले झंडे

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 9:15 PM IST

पटना में एनसीपी का प्रदर्शन

पटना में बढ़ती महंगाई को लेकर एनसीपी ने प्रदर्शन किया (NCP Protest Against Rising Inflation In Patna). शहर के आयकर गोलंबर के पास एनसीपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर महंगाई का विरोध किया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: देश में बढ़ती महंगाई (Protest Against Inflation In Patna) को लेकर एनसीपी के नेताओं ने राजधानी पटना में प्रदर्शन किया. बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पटना के आयकर गोलंबर पर आसमान छूती रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया.

ये भी पढ़ें-बढ़ती महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- चुनाव खत्म होते ही दिखा मोदी सरकार का असली चेहरा

महंगाई के खिलाफ एनसीपी का प्रदर्शन: पुतला दहन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश संयोजक राणा रणवीर सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश में महंगाई चरम सीमा पार कर रही है. जिससे मध्यमवर्गीय परिवार और गरीब परिवारों को दो जून की रोटी किसी तरह नसीब हो रही है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले रसोई गैस की कीमत में 10 रुपये की बढ़ोतरी होती थी तो भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी प्रधानमंत्री को चूड़ी भेजा करती थी. वे आज भाजपा नेताओं से पूछना चाहते हैं कि क्या बाज़ार से चूड़ी गायब हो गई है या उन्हें जनता के दुख तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है.

विरोध में पीएम का जलाया पुतला: भाजपा नेताओं द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करते के बयान पर उन्होंने कहा कि जब तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चला तब तक पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को नहीं बढ़ाया गया, ताकि भोली-भाली जनता का वोट बटोर सकें और जैसे ही चुनाव समाप्त हुआ, वैसे ही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़नी शुरू हो गई. उन्होंने आगे कहा कि रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के कारण आज महिलाएं गोइठा (उपला) और लकड़ियों पर खाना बनाने को मजबूर हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री को नहीं दिखता कि धुंआ से महिलाओं की आंखें खराब हो सकती है.

बीजेपी नेताओं को काला झंडा दिखाएंगे एनसीपी कार्यकर्ता: एनसीपी नेता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि अविलंब पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को कम किया जाए. नहीं तो आने वाले दिनों में पार्टी प्रदेश में आने वाले भाजपा के केंद्रीय स्तर के नेता और को काला झंडा दिखाएगी. इसके साथ ही पार्टी प्रदेश भर में बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम करेगी. राणा रणवीर सिंह ने देश के राष्ट्रपति से मांग किया है कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जाय, ताकि देश में महंगाई पर काबू पाया जा सके.

ये भी पढ़ें-सहरसाः महंगाई और निजीकरण के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.