ETV Bharat / state

356वां प्रकाश पर्व: पटना सिटी में भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा का आयोजन

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 5:52 PM IST

पटना में गुरु नानक देव के 356वां प्रकाश पर्व (356th Prakash Parv in Patna) के अवसर पर भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गयी. नगर कीर्तन में देश एवं विदेश से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

356वां प्रकाश पर्व: गुरु नानक देव के 356वां प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा का किया गया आयोजन
356वां प्रकाश पर्व: गुरु नानक देव के 356वां प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा का किया गया आयोजन

356वां प्रकाश पर्व के दूसरे दिन नगर कीर्तन शोभा यात्रा का आयोजन

पटनासिटी: राजधानी पटना में सिख धर्म के दसवें गुरु दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज (Shri Guru Gobind Singh Ji Maharaj) के 356वें प्रकाश पर्व को लेकर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हैं. प्रकाश पर्व के पूर्व बेला में कल काफी संख्या में सिख संगतों ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा से बड़ी प्रभातफेरी निकाली थी. दरअसल सिक्ख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 356वें प्रकाशपर्व को लेकर आज गायघाट से नगर कीर्तन निकाला गया. जहां पंच प्यारे के आगुआई में दशमेश पिता का रथ निकला गया.

ये भी पढ़ेंः 356वां प्रकाश पर्वः पटना पहुंचने लगे श्रद्धालु, पटनासिटी के तख्त श्री हरमंदिर से एक जत्था दानापुर पहुंचा

निकाली गयी भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा: गुरु नानक देव के 356वां प्रकाश पर्व (356th Prakash Parv in Patna) के अवसर पर दूसरे दिन भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गयी. इस नगर कीर्तन में देश-विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वही गुरुग्रन्थ की सेवा में कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने बताया कि गुरु महाराज की असीम कृपा है पटना साहिब पर क्योंकि गुरु महाराज का जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब है. इसलिए पूरे सम्मान के साथ-साथ देश-विदेश से आये श्रद्धालु भाग ले रहे हैं.

प्रकाश पर्व पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा: गुरु गोविंद सिंह की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में दुनिया के कोने कोने से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आपको बता दें चीन में इन दिनों कोरोना कहर बरपा रहा है. इसके अलावा कई देशों में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से पहले ही अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी दोनों कार्यक्रमों पर नजर है. अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी हुआ है लेकिन बोधगया में जिस प्रकार से विदेशी मेहमानों में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं सरकार की चुनौती बढ़ गई है. गया में 11 विदेशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


गुरु महाराज की असीम कृपा है पटना साहिब पर क्योंकि गुरु महाराज का जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब है. इसलिए पूरे सम्मान के साथ-साथ देश-विदेश से आये श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. :- ज्ञानी बलदेव सिंह, कार्यकारी जत्थेदार,तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.