ETV Bharat / state

पटना में कुख्यात का मर्डर, इलाके में सनसनी

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 1:44 PM IST

जिले में कुख्यात अपराधी सागर गोप की ईंट-पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं पुलिस तीन लोगों की हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.

murder of criminal sagar gop
कुख्यात अपराधी की हत्या

पटना: जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी कुख्यात अपराधी सागर गोप की निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. हत्याकांड को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है.

अपराधी की हत्या
जिले के नत्था चक इलाके में अपराधियों ने कुख्यात अपराधी सागर गोप की हत्या ईंट-पत्थर से कुचकर कर दी. अपराधी सागर के खिलाफ राजधानी पटना के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज है. इस हत्या की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी मनीष कुमार ने मृतक सागर के परिजनों से पूछताछ की.

हिरासत में आए तीन लोग
इस मामले को लेकर आशंका लगाया जा रहा है कि सागर की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच कर रही है. वहीं इस मामले से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.