Patna Kidnapping Case: अपहृत छात्रा की मां ने CM नीतीश से लगाई मदद की गुहार

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 5:09 PM IST

बीजेपी विधायक विनय बिहारी पर छात्रा के अपहरण का आरोप

बीजेपी विधायक विनय बिहारी पर छात्रा के अपहरण का आरोप (BJP MLA Vinay Bihari accused of Kidnapping) लगा है.अपहृत छात्रा की मां ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि पूरे अपहरण कांड में बीजेपी के विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी का हाथ है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में छात्रा का अपहरण (Girl Kidnapped in Patna) का आरोप बीजेपी विधायक विनय बिहारी (FIR registered against BJP MLA Vinay Bihari) और उनकी पत्नी पर लगा है. अपहृत छात्रा की मां का रो रोकर बुरा हाल है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगा रही हैं. दरअसल, अगम कुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड के हाउसिंग कॉलोनी की रहने वाली अपहृत छात्रा की मां ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि इस पूरे अपहरण कांड में बीजेपी के विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी का हाथ है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी के खिलाफ अपहरण मामले में FIR दर्ज

दरअसल, बीजेपी के विधायक विनय बिहारी पर 25 साल की एक छात्रा के अपहरण का आरोप अगम कुआं थाने में दर्ज किया गया है. साथ ही FIR में विधायक की पत्नी चंचला और उनके साले राजीव सिंह को भी नामजद किया गया है. अपहृत छात्रा की मां ने इन तीनों के खिलाफ पटना के अगम कुआं थाने में लिखित शिकायत की है. अपहृत छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी 9 फरवरी को कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एमबीए की परीक्षा देने गई थी. उसके बाद 3 बजे उनकी बेटी के व्हाट्सएप से एक मैसेज आया जिस पर विनय बिहारी का नंबर दिया गया था और उस नंबर पर बात करने की बातें कही गई थी.

अपहृत छात्रा की मां ने बताया कि उन्होंने जब उस नंबर पर कॉल लगाया तो कॉल को रिसीव करने वाले कोई और नहीं बल्कि विनय बिहारी थे. उन्होंने जल्द ही उनकी बेटी को सकुशल उनके घर भेजने का आश्वासन दिया. बावजूद इसके अभी तक अपहृत छात्रा घर नहीं पहुंची. अपहृत छात्रा की मां बताती है कि इस पूरे अपहरण की घटना को दर्ज करवाने जब वह 9 फरवरी को पटना के अगम कुआं थाने गई तो वहां मौजूद थानेदार ने अपहृत छात्रा की मां रेखा देवी को यह बताया कि आप बेवजह बड़े लोगों से झगड़ा मोल ले रही हैं, जिसका अंजाम ठीक नहीं होगा.

हालांकि, इस पूरे मामले पर मीडिया कर्मियों के दबाव दिए जाने के बाद 10 फरवरी को आनन-फानन में एफआईआर दर्ज किया गया. अपहृत छात्रा की मां बताती हैं कि जब उन्होंने टेलीफोन के जरिए विनय बिहारी से बात की तो उन्होंने कहा कि तुम्हें जहां कंप्लेंट करना है, जाकर कर दो. डीएम और सीएम उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. हालांकि, इसके बावजूद अपहृत छात्रा की मां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उसकी बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रही हैं, तो वहीं पुलिस पदाधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर विनय बिहारी का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है.

बता दें कि बीजेपी के विधायक विनय बिहारी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है. एमएलए पर पटना की एक लड़की को अगवा करने का आरोप लगा है. आरोपी विनय बिहारी की पत्नी पर भी इसमें शामिल होने का आरोप लगा है. पीड़ित पक्ष ने विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला बिहारी के खिलाफ पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में ये केस दर्ज करवाया है. एफआईआर में विनय बिहारी के एक समर्थक राजीव सिंह का भी नाम दर्ज है. आईपीसी (IPC) की धारा 366 और 120(B) के तहत ये एफआईआर दर्ज हुआ है. वहीं एफआईआर के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अगवा लड़की का अब तक पता नहीं चल पाया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.