ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिपरजॉय के कारण कमजोर पड़ा मानसून, दक्षिण बिहार में 4 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 7:11 AM IST

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर बिहार में मानसून की स्थिति पर पड़ा है. 17 वर्षों के बाद बिहार में इस बार समय से पहले मॉनसून पहुंचा लेकिन तूफान के कारण मॉनसून अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और सुपौल के क्षेत्र में ही अटक गया है. मौसम विभाग की मानें तो बिपरजॉय अरब सागर से आ रहा है और मॉनसून भी अरब सागर से होते हुए वे ऑफ बंगाल के रास्ते बिहार पहुंचता है. ऐसे में अगले 4 दिनों तक मानसून के विस्तार करने का कोई कंडीशन नहीं बन रहा है, जिस वजह से दक्षिणी बिहार में अगले 4 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट है.

चक्रवात बिपरजॉय के कारण बिहार में मॉनसून कमजोर
चक्रवात बिपरजॉय के कारण बिहार में मॉनसून कमजोर

मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार

पटना: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुरुवार शाम तक गुजरात के तट से टकराएगा. गुजरात में जहां भारी नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है, वहीं इसका असर बिहार के मानसून पर भी पड़ा है. जिस वजह से दक्षिण बिहार में 4 दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और सुपौल जैसे उत्तर पूर्व बिहार के कई हिस्सों में अगले 4 दिनों के लिए रुक-रुककर बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं बीते 24 घंटे के मौसम की स्थिति को देखे तो किशनगंज, अररिया और सुपौल जैसे इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली है लेकिन पटना समेत बिहार के 15 जिलों में हीटवेव दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Monsoon in Bihar: बिहार के 19 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, गुरुवार को पटना पहुंचेगा मानसून

दक्षिण बिहार में 4 दिनों तक लू का अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक पटना, मोतिहारी, भोजपुर और जमुई जैसे 7 जिलों में सीवियर हीटवेव दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में शेखपुरा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी पटना का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजस्थान से आ रही गर्म पछुआ हवा के कारण आज गुरुवार को दक्षिण बिहार के अधिकांश हिस्से और उत्तर पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट है.

"राजस्थान से आ रही गर्म पछुआ हवा के प्रवाह के कारण दक्षिण बिहार के अधिकांश हिस्सों में अगले 4 दिनों तक के लिए हीटवेव का अलर्ट है. इन जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है और तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस ऊपर नीचे जा सकता है. इन क्षेत्रों में अत्यधिक तापमान और तेज हवा के कारण मेघ गर्जन और बिजली चमकने की घटनाएं भी हो सकती हैं. हिमालय की तलहटी से हटे उत्तर पूर्व बिहार के जिलों में अगले 3 दिनों तक आइसोलेटेड बारिश होते रहने का भी पूर्वानुमान है. इन जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने की घटनाओं का भी पूर्वानुमान है"- आशीष कुमार, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र, पटना

बिपरजॉय के कारण बिहार में मॉनसून कमजोर: पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि बिहार में मॉनसून 12 जून को दस्तक तक दे दिया था. नॉर्दन मोस्ट लिमिट जहां से मॉनसून का पास कर रहा है, वह किशनगंज के रास्ते पूर्णिया और फारबिसगंज को क्रॉस किया है और मॉनसून से पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया जैसे जिले कवर हुए हैं लेकिन मॉनसून को आगे बढ़ने के लिए अभी फेवरेबल कंडीशन नहीं मिल रहा है. ऐसे में यह स्थिति अगले तीन से 4 दिनों तक यही बने रहने की पूरी संभावना है. प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने की स्थिति जैसे उत्पन्न होगी मौसम विभाग की ओर से इसकी सूचना जारी की जाएगी.

4 दिनों तक तेज पछुआ हवा चलेगी: मानसून के इस स्थिति के बारे में बताते हुए आशीष कुमार ने बताया कि हमारे यहां जो मॉनसून आता है, वह अरब सागर से हीं आता है और वे ऑफ बंगाल होते हुए आता है. यह बिपरजॉय साइक्लोन जो बना है, वह अरब सागर में ही बना है. ऐसे में इसका काफी असर मानसून पर हुआ है. अगले 4 दिनों तक तेज पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है. अभी पछुआ हवा ही चल रहा है, जो मॉनसून के लिए फेवरेबल कंडीशन नहीं है. ऐसे में मॉनसून का फ्लो कमजोर हो गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक बिपरजॉय तूफान का कोई डायरेक्ट और इनडायरेक्ट असर बिहार पर होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

हीटवेव से बचने की सलाह: आशीष कुमार ने बताया कि अगले 5 दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान तैयार किया गया है. उसके अनुसार प्रदेश में बारिश की गतिविधियां लगभग नगण्य रहने के आसार हैं. इसके अलावा अभी आद्रता प्रदेश में काफी नीचे जा रहा है. इस वजह से अधिकतम तापमान और आद्रता की स्थिति को मिलाकर जो तापमान महसूस हो रहा है, वह लगभग 45 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच महसूस हो रहा है. इसे हीट स्ट्रेस कहते हैं, जो अभी बढ़ा हुआ है. ऐसे में लोगों को हीट वेव में हीट स्ट्रोक आने का भी खतरा है. इसलिए लोगों को मौसम विभाग हीटवेव से बचने की सलाह देता है. उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले 5 दिनों के बाद प्रदेश में बारिश का कंडीशन बनना शुरू हो जाएगा, जिसके बाद लोगों को हीटवेव से राहत मिल पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.