नई दिल्ली/पटना: शालीमार बाग इलाके से तीन साल पहले लापता हुई किशोरी को क्राइम ब्रांच ने तलाश लिया है. किशोरी की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा पुलिस ने कर रखी थी. लड़की ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में मामा उसकी शादी करवाना चाहते थे, जबकि वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी. इसलिए वह यहां से भागकर बिहार में नानी के घर चली गई थी.
मई 2017 में लापता हुई थी किशोरी
डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार, शालीमार बाग थाना इलाके से एक लड़की के अगवा होने की शिकायत पुलिस को मई 2017 में मिली थी. इस बाबत 21 मई 2017 को आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया. थाने की पुलिस ने इस लड़की को तलाशने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला. उसकी तलाश करने के लिए सुराग देने वाले को 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी 21 जनवरी 2019 को की गई. लेकिन इसके बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला.
आनंद विहार बस अड्डे पर मिली किशोरी
हाल ही में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर शिव दर्शन की टीम को इस लड़की के बारे में कुछ सूचना मिली. इसके आधार पर हवलदार रामदास ने जानकारी जुटानी शुरू की. पुलिस टीम ने उसके घर, परिवार एवं रिश्तेदारों से बातचीत की. मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई, जिससे पता चला कि किशोरी बिहार में है. लड़की की फोटो लेकर पुलिस उसकी तलाश में पुलिस जुट गई. बीते 18 जनवरी को उन्हें पता चला कि वह दिल्ली आ रही है. वह आनंद विहार बस अड्डे पहुंचेगी. इस जानकारी पर आनंद विहार आईएसबीटी पहुंची पुलिस टीम को किशोरी मिल गई.
ये भी पढ़ें:-दुमका: सनकी पति ने पत्नी और डेढ़ महीने की बच्ची को 3 दिनों तक बनाया बंधक
नानी के पास रहकर पढ़ रही थी किशोरी
उसने पुलिस को बताया कि बचपन में ही उसके माता-पिता का देहांत हो गया था. वह अपने मामा के घर पर रहती थी. दसवीं कक्षा में पढ़ते समय मामा उसकी शादी करना चाहते थे. लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती थी. वह आगे पढ़ाई करना चाहती थी. इसलिए 21 मई 2017 को मामा का घर छोड़कर बिहार के समस्तीपुर स्थित नानी के घर चली गई थी. उसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. वह स्कूल की पढ़ाई पूरी कर समस्तीपुर से नर्सिंग का कोर्स कर रही है. उसे यह नहीं पता था कि उसकी तलाश के लिए परिजनों ने एफआईआर दर्ज करा दी है. शालीमार बाग पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है.