शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग दे रहा ट्रेनिंग: मंत्री सुनील कुमार

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:07 PM IST

मंत्री सुनील कुमार

बिहार सरकार में मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि प्रदेश में सख्ती से शराबबंदी लागू करने के लिए उत्पाद विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि शराब तस्करी पर रोक लगाया जा सके.

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून 2016 ( Bihar Prohibition and Excise Act, 2016 ) में लागू हुआ था. इसके बावजूद भी राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में लगातार शराब तस्करी ( Alcohol Smuggling ) जारी है. प्रतिदिन प्रदेश में देसी और विदेशी शराब की बरामदगी हो रही है. नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम राजनीतिक दल समेत बिहारवासी शराबबंदी को असफल बताते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश भी मान चुके हैं कि शराबबंदी के बाद तीन महीने तक पुलिस और प्रशासन ने अच्छा काम किया था. उसके बाद प्रशासनिक और पुलिस के स्तर से लापरवाही हुई है. जिसके बाद उत्पाद विभाग के कर्मचारियों को सख्ती से शराबबंदी लागू किये जाने की विभाग की तरफ से ट्रेनिंग दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- '...तो नीतीश कुमार ने भी मान ही लिया कि बाएं-दाएं करके बिहार में जहरीली शराब की होती है तस्करी'

वहीं, उत्पाद विभाग के कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग के संबंध में उत्पाद, मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि एक्साइज विभाग की तरफ से शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है. अनुसंधान और आरोप पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया को लेकर हम लोग लगातार अभियान चला रहे हैं. वर्कशॉप के माध्यम से एक्साइज विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को हम लोग प्रशिक्षण दे रहे हैं. ताकि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कानून और इंप्लीमेंट किये जाने की प्रक्रिया को समझ सकें. जिससे शराब तस्कर के पकड़े पर सही तरीके से आरोप पत्र दायर हो और आसानी से वे न छूटें.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कार पर लगा था बिहार सरकार का स्टीकर, हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा

उन्होंने बताया कि महिलाओं की मांग पर बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुई थी. अभी भी कुछ लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं. लेकिन विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है और शराब तस्कर पकड़े भी जाते हैं. हरियाणा और गुजरात सहित कई राज्यों से शराब तस्कर पकड़ कर बिहार लाए गए हैं. हमारा मानना है कि कोई भी नया कानून बनता है, तो कुछ लोग निश्चित तौर पर उस कानून की अवहेलना करते हैं. लेकिन बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और सरकार इसे सख्ती से लागू किया है. हमारी कोशिश रहेगी कि शराबबंदी कानून को लेकर जो प्रावधान है वो सख्ती से लागू हो.


ये भी पढ़ें- शराब तस्करी पर बोले सीएम नीतीश- 'बाएं-दाएं करते हुए कभी नकली भी लेकर चला जाता है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.