ETV Bharat / state

बाढ़ और सुखाड़ से निपटने के लिए राज्य सरकार को है केंद्रीय मदद की आस

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 6:13 PM IST

कृषि मंत्री ने कहा है कि पिछले साल केंद्र सरकार ने 500 करोड़ का सहयोग दिया था. एक बार फिर वैसे ही हालात बन रहे हैं. इसलिए हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार मदद करेगी.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार

पटना: बिहार एक साथ दो प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल रहा है. राज्य में कहीं बाढ़ की स्थिति है तो कहीं सुखाड़ के हालात बने हुए हैं. राज्य के 18 जिले जहां सूखे से प्रभावित हुए हैं. वहीं, लगभग 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जनता त्राहिमाम कर रही है. ऐसे में राज्य सरकार को उम्मीद है कि बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि इस विषम परिस्थिति में सरकार किसान भाईयों के साथ खड़ी है. पिछले साल की तरह ही इस साल भी किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी. उनका नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.

कृषि मंत्री का बयान

सरकार के पास है पूरी तैयारी
प्रेम कुमार ने बताया कि सुखाड़ के इलाकों में अबतक 30% ही रोपनी हो पाई है. सरकार भी इस हालत को लेकर चिंतित है. हालांकि, सरकार ने व्यवस्था कर रखी है. जरूरत पड़ने पर आवश्यक मदद की जाएगी.

पिछले साल केंद्र ने की थी 500 करोड़ की मदद
बिहार सरकार के कृषि मंत्री ने कहा है कि पिछले साल भी राज्य ने बाढ़ और सूखे को झेला था. सरकार ने लगभग 14 लाख किसानों को राहत पहुंचाई थी. पिछले साल केंद्र सरकार ने 500 करोड़ का सहयोग दिया था. एकबार फिर वैसे ही हालात बन रहे हैं. इसलिए हमें उम्मीद है कि बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए केंद्र सरकार बिहार को सहयोग देगी.

Intro: बिहार एक ही साथ बाढ़ और सूखे का दंश झेल रहा है राज्य के 18 जिले जहां सूखे से प्रभावित हुए हैं 12 जिले बाढ़ की चपेट में है जनता त्राहिमाम कर रही है राज्य सरकार को उम्मीद है कि बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए केंद्र सरकार का अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा


Body:बिहार प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है 12 जिले में जहां बाढ़ ने तबाही मचा रखा है वही 18 जिले पर सूखे की आशंका मर्डर आ रही है अब तक 30% रोपनी हो पाई है सरकार भी हालात को लेकर चिंतित है बिहार सरकार के कृषि मंत्री ने कहा है कि हम बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए तैयार हैं


Conclusion:प्रेम कुमार ने कहा है कि पिछले साल भी हमने बाढ़ और सूखे को जला था और 14 लाख किसानों को राहत सरकारने ने पहुंचाई थी इस बार भी हम जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाएंगे पिछले साल केंद्र सरकार ने 500 करोड़ का सहयोग दिया था और इस बार भी हमें उम्मीद है कि बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए केंद्र सरकार बिहार को सहयोग देगी
Last Updated :Jul 24, 2019, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.