ETV Bharat / state

नित्यानंद राय का नीतीश पर हमला, कहा- BJP ने आगे बढ़ाया, धोखा देकर चले गये जंगलराज के साथ

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 8:08 PM IST

बिहार में राजनीतिक संकट (Political Crisis In Bihar) के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा दे दिया है और महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. जिसके बाद भाजपा नेता नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

पटना: बिहार में सियासी ड्रामे (Bihar Politics) के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एनडीए गठबंधन से रिश्ता तोड़ते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं, महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने का भी दवा उन्होंने सौंप दिया है. इसी बीच दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया था लेकिन आज नीतीश कुमार ने साबित कर दिया कि वह सत्ता के कितने बड़े लोभी हैं.

ये भी पढ़ें-'BJP ने JDU को खत्म करने की साजिश की, इसलिए तोड़ा गठबंधन' : नीतीश कुमार

नित्यानंद का नीतीश पर हमला: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार के विकास के लिए लगातार सहयोग करता रहा है लेकिन इसके उलट मुख्यमंत्री हमेशा भाजपा के नेताओं के साथ गलत व्यवहार करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन-जिन विभागों का बंटवारा भाजपा और जदयू के बीच हुआ था, वहां भाजपा के मंत्री को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम नहीं करने दे रहे थे.

एनडीए गठबंधन में टूट पर बोले भाजपा नेता: नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि कई ऐसे विभागीय मंत्री थे जो हमेशा कहा करते थे कि अधिकारी उनकी बात नहीं मानते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि इनसब को लेकर भाजपा के मंत्री लगातार विरोध कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर लालू की जंगलराज को खत्म किया था और आज फिर से उसी जंगलराज को चलाने वाले लोगों के साथ चल गए हैं. अब जनता को क्या कहेंगे, क्योंकि जनता उनसे सवाल जरूर पूछेगी.

जनता देगी जवाब: नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता नरेंद्र मोदी के बदौलत ही नीतीश कुमार को सत्ता तक पहुंचाया था और भाजपा ने पहले ही कह दिया था कि चाहे नीतीश कुमार की पार्टी को कितनी भी सीट आए लेकिन मुख्यमंत्री वही बनेंगे. भाजपा ने कहा की उन लोगों ने जो गठबंधन धर्म था उसके अनुसार काम किया. इसके उलट मुख्यमंत्री हमेशा काम करते रहे और आज सब कुछ साफ हो गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहां चले गए. किन लोगों के साथ जाकर वह सरकार बना रहे हैं. जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर जनता इसका जवाब भी देगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का विजन है उसके अनुसार बिहार में काम होते रहेगा और बिहार का विकास होगा.

"नीतीश जी ने बिहार की जनता के साथ धोखा किया है. बिहार की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने का उनको मेंडेट किया था. लेकिन वो जाकर उससे मिले. जिसके खिलाफ यानी आरजेडी के खिलाफ नीतीश जी हमेशा लड़ते रहे. आरजेडी के उस आंतक राज से, उस गुंडा राज से बिहार की जनता मुक्ति चाहती थी और उस समय भारतीय जनता पार्टी संघर्ष करके जनता के हित की लड़ाई लड़ रही थी और नीतीश कुमार को साथ लेकर मुख्यमंत्री नीतीश जी को भारतीय जनता पार्टी बनाई और जब आरजेडी के खिलाफ संघर्ष हो रहा था और आज सत्ता के इतने लोभी होंगे. इतने सत्ता के प्रति आकर्षण होगा, बिहार की जनता जानती तो उनको पहले ही सबक सीखा देती. बीजेपी हमेशा विकास की बात करती रही है. पार्टी हिमालय की तरह अडिग है और पवित्र है. बिहार की जनता के हित की लड़ाई लड़ी है आगे भी होगी. अभी भी सरकार में विकास की बात जब-जब नीतीश कुमार के सामने भारतीय जनता पार्टी के लोग करते थे, तो उनको बहुत गुस्सा आता था. जनता माफ नहीं करेगी."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

ये भी पढ़ें-'गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मेरी नकल करते हैं, वो सबसे बड़े झूठे' - तेजप्रताप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.