जब भाई के लिए मुकेश सहनी ने CM नीतीश से मांगी थी माफी.. अब उनके मंत्री कर रहे लालू के दामाद का बचाव

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 2:33 PM IST

lalu Yadav Son In Law Shailesh Kumar

बिहार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के साथ विभागीय मीटिंग की थी लेकिन इस बैठक में जीजा की उपस्थिति को लेकर हंगामा हो रहा है. मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि यह कोई बड़ा मामला नहीं है. मुकेश सहनी के भाई जिक्र भी उन्होंने कर डाला. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: महागठबंधन की नई सरकार कैबिनेट विस्तार के साथ ही विवादों से घिरी है. पहले कानून मंत्री मंत्री का मामला आया फिर शिक्षा मंत्री को लेकर बयानबाजी हुई. पूर्व सांसद आनंद मोहन का मामला अभी भी तूल पकड़े हुए है. वहीं इन विवादों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है और वह है लालू के दामाद शैलेश कुमार (lalu Yadav Son In Law Shailesh Kumar) का. दरअसल जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव की बैठक में उनके साथ उनके जीजा शैलेश कुमार की मौजूदगी को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है. वहीं इस मामले पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Chaudhary) ने बयान देते हुए शैलेश का बचाव किया है.

पढ़ें- तेजप्रताप की विभागीय बैठक में शामिल हुए लालू के दामाद, BJP ने लालू परिवार पर कसा तंज

लालू के दामाद का अशोक चौधरी ने किया बचाव: मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पांचवीं बार हमने भी मंत्री पद की शपथ ली है और कई बार नजदीकी लोग जब कार्यभार संभालते हैं तो चले जाते हैं. लेकिन जब विभागीय बैठक हो रही हो तो शैलेश कुमार को भी इसका ध्यान रखना चाहिए था. ऐसे यह कोई बड़ा मामला नहीं है. एनडीए सरकार में मुकेश सहनी के भाई के कार्यक्रम में जाने पर काफी विवाद हुआ था और आरजेडी की तरफ से मुकेश सहनी के इस्तीफे की मांग हुई थी.

"जब नए विभाग में जाते हैं तो करीबी शुभचिंतक चले जाते हैं. हमारे साथ भी होता रहा है. इस बार भी जब हम कार्यभार संभालने गए थे तो आरजेडी के एमएलसी हमारे साथ थे. शैलेश जी चले गए होंगे लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए था कि जब ऑफिशियल मीटिंग चल रही है तो वहां से हट जाना चाहिए था. मुझे नहीं लगता कि यह बड़ा मामला है. इससे पहले मुकेश सहनी के भाई भी गाड़ी लेकर चले गए थे. ऐसी घटना का यह मतलब नहीं है कि कोई मंत्री को हाईजैक कर रहा है."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार

मुकेश सहनी ने मांगी थी माफी तो क्या तेजप्रताप भी...: भले ही अशोक चौधरी इस पूरी घटना को लेकर बचाव की मुद्रा में आ गए हों लेकिन यहां यह जानना जरूरी है कि जब बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की योजना का उद्घाटन किया था तो काफी बवाल हुआ था. सरकारी प्रोटोकॉल देने के मुद्दे को लेकर भी बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था. उसके बाद मुकेश सहनी को सीएम नीतीश कुमार से बकायदा माफी मांगनी पड़ी थी. उस वक्त विपक्ष की भूमिका में रहे आरजेडी ने मुकेश सहनी की इस्तीफे की मांग तक कर दी थी. लेकिन अब अब मंत्री अशोक चौधरी कह रहे हैं कि यह बड़ा मामला नहीं है.

पढ़ें- CM से मुकेश सहनी ने मांगी माफी, बोले-दोबारा नहीं होगी गलती, विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा

शपथ ग्रहण के अगले दिन हुई थी विभागीय बैठक: दरसअल, तेजप्रताप बिहार प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (Bihar Pollution Control Board) में पहुंचे और अधिकारियों के साथ मीटिंग करते दिख रहे हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि जब तेजप्रताप यादव अधिकारियों के साथ अपने विभागीय से जुड़ी समीक्षा बैठक कर रहे हैं, तो शैलेश भी उनके साथ अधिकारियों से बात करते नजर आ रहे हैं. यहां यह भी बताते चलें की एक वीडियो बुधवार का है जब मंत्री तेज प्रताप यादव अरण्य भवन स्थित पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग स्थित अपने कार्यालय में तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा की एवं दिशा निर्देश दिए.

लालू के दामाद की एंट्री से उठे सवाल: इस बैठक में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन के ठीक बगल में लालू यादव के बड़े दामाद मीसा भारती के पति शैलेश भी बैठे दिखे तो ऐसे में सवाल उठने लगा है कि लालू यादव के दामाद आखिर किस हैसियत से सरकारी बैठक में शामिल हो रहे हैं.

बीजेपी ने साधा तेज प्रताप पर निशाना: लालू यादव के बड़े दमाद भी अपने साले और वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के सरकारी कार्यक्रम और बैठकों में शामिल हो रहे हैं. तेजप्रताप की बैठक में मीसा भारती के पति की मौजूदगी पर भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने निशाना साधा (BJP attack on minister Tej Pratap) है कहा की राजद परिवार की पार्टी है, पारिवारिक स्वार्थ साधना इनका मूल कर्तव्य है. शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे.


पढ़ें- कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह नहीं देंगे इस्तीफा, बोले तेजस्वी.. कोर्ट का फैसला मानेंगे


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.