ETV Bharat / state

कांग्रेस RJD के साथ मिलकर कर रही नूरा कुश्ती का खेल, जनता देगी जवाब: आलोक रंजन झा

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 8:16 PM IST

बिहार में 30 अक्टूबर को दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होगा. दोनों सीटों पर राजद और कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे हैं, जिसके बाद राजनीति गरमा गई है. मंत्री आलोक रंजन झा ने कांग्रेस और राजद पर हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर...

Alok Ranjan Jha
मंत्री आलोक रंजन झा

पटना: बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) ने दो सीटों (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) के लिए हो रहे उपचुनाव (Bihar By Election) में राजद और कांग्रेस के बीच चल रही सियासी जंग पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस नूरा कुश्ती का खेल कर रही है और जनता को बेवकूफ बना रही है. जनता बेवकूफ नहीं है. जनता जरूर जवाब देगी.'

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप की राबड़ी आवास में NO ENTRY, बोले- 'मुझे अंदर जाने का परमिशन नहीं है, यहीं से लौट रहे हैं'

आलोक रंजन झा ने कहा, 'बिहार की जनता अब कभी भी राष्ट्रीय जनता दल या महागठबंधन की सरकार को बिहार में वापस आने नहीं देगी. जनता विकास चाहती है और जनता विकास के साथ ही रहेगी. राजद और कांग्रेस के इस खेल को जनता पसंद नहीं करेगी.'

देखें वीडियो

बता दें कि एक तरफ जहां दोनों विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस अलग-अलग चल रही है. इसी बीच सत्ता पक्ष के लोगों के द्वारा भी लगातार दोनों पार्टियों पर हमला किया जा रहा है. कांग्रेस की तरफ से कन्हैया कुमार के अलावा कई बड़े नेता चुनाव प्रचार में लगे हैं. दूसरी और राजद के तरफ से तेजस्वी यादव के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता प्रचार में लगे हुए हैं.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी पटना पहुंच गए हैं. वह उपचुनाव को लेकर प्रचार करेंगे और रणनीति तैयार करेंगे. देखना होगा कि एनडीए, राजद और कांग्रेस की लड़ाई में जनता किसके पक्ष में फैसला करती है. 30 अक्टूबर को दोनों सीटों के लिए मतदान होगा. विधानसभा चुनाव 2020 आरजेडी और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था. इस बार उपचुनाव में यह गठबंधन टूट चुका है.

पहले आरजेडी ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए थे, जिसके बाद कांग्रेस ने भी आरजेडी के खिलाफ अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए. हालांकि उपचुनाव में उम्मीदवारों के ऐलान के बाद लालू यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात दिल्ली में भी हो चुकी है. आगे की रणनीति लालू यादव पटना जाकर पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात करके तय करेंगे.

यह भी पढ़ें- लालू के बयान पर बिहार में बवाल, भक्तचरण दास को कहा था 'भकचोन्हर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.