ETV Bharat / state

'खेल के विकास और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए हम तैयार, आर्थिक मदद करेगी सरकार'

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 1:34 PM IST

खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की तैयारी
खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की तैयारी

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि खेल के प्रशिक्षण (Training Of game IN Bihar) लेने के लिए बाहरी राज्यों से प्रशिक्षक बुलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर तरह की मदद करने को तैयार है. खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को सरकारी खर्च पर बाहर भेजकर भी प्रशिक्षण दिया जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार में खेल को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी है. राज्य में खिलाड़ियों की इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की वजह से प्रतिभा निखर नहीं पा रही है. इसलिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने निर्णय लिया है कि जिस खेल का बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, उस खेल के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए सरकारी खर्चे पर प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ियों को दूसरे राज्यों में भी भेजा जाएगा. इसके साथ ही यदि किसी खेल विधा में राज्य में प्रशिक्षक नहीं है, तो अन्य राज्यों और विदेशों से खेल प्रशिक्षक भी बुलाये जाएंगे. जिससे बिहार के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर सकें.

ये भी पढ़ें: LJP सांसद पशुपति पारस पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

खेल मंत्री ने नये खेलों के प्रशिक्षण लेने की बात कही: कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री आलोक रंजन झा ने बताया कि बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण के द्वारा प्रथम राज्य स्तरीय राजा कर्ण तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन को अगस्त माह में पद्मश्री कुंजी रानी देवी की देखरेख में किया जायेगा. इस आयोजन के तहत भारोत्तोलन प्रशिक्षण केंद्र का आयोजन होगा. मंत्री ने बताया कि डीफ ओलंपिक पदक विजेता रितिक आनंद को चेतन आनंद बैडमिंटन अकादमी हैदराबाद में उच्च प्रशिक्षण के लिए बिहार सरकार ने भेजा है. उन्होंने कहा कि राज्य में प्राथमिकता सूची में शामिल खेलों के अलावे कुछ और खेल जैसे तलवारबाजी, कुश्ती, मुक्केबाजी और पैरालंपिक खेलों को प्राथमिकता सूची में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.


बिहार में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी: वहीं मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि प्रदेश में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी है. जब बिहार से झारखंड राज्य अलग हुआ तो खेल के लिए जितने भी बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर थे, वह झारखंड में चले गए. इसके बाद बिहार में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने का काम किया जा रहा है. सरकार ने निर्णय लिया है कि खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की वजह से प्रदेश में खिलाड़ियों की प्रतिभा को कुचलने नहीं दिया जाएगा और देश में जहां कहीं भी उस खेल के बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद होंगे, वहां पर खिलाड़ियों को सरकारी खर्च पर प्रैक्टिस के लिए भेजा जाएगा. जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार पाये और प्रदेश और देश के लिए मेडल जीत सके.

'प्रदेश में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी है. जब बिहार से झारखंड राज्य अलग हुआ तो खेल के लिए जितने भी बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर थे, वह झारखंड में चले गए. इसके बाद बिहार में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने का काम किया जा रहा है'.- कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री आलोक रंजन झा

बाहर से अपने राज्य में मंगाये जाएंगे प्रशिक्षक: इस कार्यक्रम में मंत्री आलोक रंजन झा ने आगे कहा कि बीते दिनों प्रदेश के लड़के और लड़कियां हॉकी खिलाड़ी को नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के लिए प्रैक्टिस करने के लिए झारखंड के सिमडेगा भेजा गया. सिमडेगा के टर्फ मैदान पर प्रैक्टिस के लिए सरकारी खर्चे पर खिलाड़ियों को भेजा गया ताकि खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस बेहतर कर सकें. इसके साथ ही सरकार का यह भी निर्णय है कि जिस खेल विद्या के लिए प्रशिक्षक यहां मौजूद नहीं होंगे. उस खेल विद्या के प्रशिक्षकों को अन्य राज्यों और विदेशों से लाये जाएंगे. हाल ही में खेलो इंडिया के नेशनल रग्बी चैंपियनशिप के लिए 45 दिनों के लिए साउथ अफ्रीका से दो कोच बुलाये गए थे. सरकार खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव मदद कर रही है. अब इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी खिलाड़ियों के लिए कोई समस्या नहीं है.

750 करोड़ की लागत से राजगीर में बना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम: प्रदेश में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए सरकार की तरफ से कई काम जारी है. सरकार द्वारा 750 करोड़ की लागत से राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के साथ-साथ राज्य खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय तैयार किया जा रहा है. सरकार प्रत्येक प्रखंड में एक स्टेडियम बनाने जा रही है. खेल को विकसित करने के लिए प्रमंडलीय स्तर पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ें- बेटे के विश्व रिकॉर्ड बनाने पर बोले माता-पिता: 'अरमान है कि सकिबुल दुनियाभर में करे देश का नाम रौशन'

डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी सम्मानित होंगे खिलाड़ी: खिलाड़ियों के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि पहले जहां नेशनल स्तर पर पदक लाने पर मेजर ध्यानचंद खेल अवार्ड से खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता था अब वहीं डिस्ट्रिक्ट लेवल पर टॉप थ्री स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े. सरकार प्रदेश में खेल के विकास और खिलाड़ियों के उत्थान के दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: NCC निदेशालय ने शुरू किया कैडेटों का ऑनलाइन नामांकन, बिहार बना पहला राज्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.