Makar Sankranti 2022: पटना में दूध-दही खरीदने जा रहे ग्राहक जरूर पढ़ लें ये खबर

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 3:52 PM IST

सुधा पार्लर

कोविड संक्रमण के दौर में मकर संक्रांति पर लोगों को ज्यादा भाग-दौड़ नहीं करना पड़े, इसे लेकर सुधा कंपनी की तरफ से बेहतर व्यवस्था (Milk and curd arrangement in Patna) की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाः मकर संक्रांति ( Makar Sankranti 2022) को लेकर हर तरह से तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. इस पर्व को लेकर दूध-दही और अन्य सामग्रियों की मांग बाजार में काफी बढ़ जाती है. लिहाजा, सुधा कंपनी ने भी पूरी तरह से तैयारी कर ली है. कंपनी की तरफ से राजधानी पटना में ज्यादा से जगह टैंकर से दूध और दही उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- मकर संक्रांति के दिन तिल का दान करें, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति

दूध-दही की मांग के लिए लोग परेशान न हों, इसे लेकर राजधानी के 6 जगहों पर दूध उपलब्ध कराया जाएगा. खासकर कोविड संक्रमण के कारण कंपनी की तरफ से यह पहल की गई है. बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने मकर संक्रांति को लेकर इस बार विशेष इंतजाम किया है. पिछले साल के मुकाबले इस साल लगभग सवा लाख लीटर दूध एवं 1 लाख किलो अतिरिक्त दही का इंतजाम किया गया है.

पटना में मकर संक्रांति की कितनी तैयारी

हालांकि, दही के 80 ग्राम की कपटी से लेकर 15 किलो के जार तक की व्यवस्था की गई है. ताकि लोग अपनी सुविधा के अनुसार दही की खरीदारी कर सकें. इसके साथ ही मिष्टि दही भी 200 ग्राम, 400 ग्राम, 1 किलो तक के पैक में उपलब्ध है. पटना के सभी बूथों पर सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक दूध दही एवं सुधा के अन्य उत्पादों की बिक्री की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Makar Sankranti 2022 : बक्सर में मकर संक्रांति पर गंगा स्नान पर रोक, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील

बुधवार और गुरुवार तक के लिए यह व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही शहर में दो स्पेशल दही वाहन की व्यवस्था भी की गई है. मार्केट में इस बार करीब 10 तरह के जार में दही उपलब्ध रहेगा. मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के एमडी शिखा श्रीवास्तव ने बताया कि मकर सक्रांति के समय बिहार-झारखंड समेत निकटतम राज्यों के शहरों में दूध-दही की बिक्री खूब होती है. इसे लेकर न केवल इसकी पर्याप्त उपलब्धता की गई है, बल्कि उड़नदस्ता दल और सर्वेक्षण की भी व्यवस्था की गई है.

राजधानी पटना के सुधा सुधा बूथ संचालक राजा कुमार ने बताया लोगों को किसी तरह की सुविधा न हो इसे लेकर वे पूरी तरह से तैयार हैं. अभी से ही दही की बिक्री की जा रही है. ग्राहकों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसकी पूरी व्यवस्था उन्होंने की है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.