ETV Bharat / state

Lockdown खत्म होते ही मजदूरों का पलायन शुरू, कहा- बिहार में नहीं है रोजगार

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 6:40 PM IST

patna airport
patna airport

लॉकडाउन खत्म होते ही पटना एयरपोर्ट पर मजदूरों की भीड़ दिख रही है. प्रवासी मजदूरों ने फिर से पलायन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि बिहार में रोजगार नहीं है. इसलिए बाहर जा रहे हैं.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर जो लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) लगाया गया था, वो खत्म हो चुका है. अब बिहार के मजदूर भी पलायन कर काम के लिए अन्य शहर जाने लगे हैं. पटना एयरपोर्ट पर पलायन की असली तस्वीर देखने को मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें: वैशाली: HDFC बैंक से एक करोड़ 19 लाख की लूट, पुलिस महकमे में हड़कंप

कंपनी दे रही टिकट
पटना एयरपोर्ट से जाने वाले अन्य शहरों के फ्लाइट में मजदूर सफर कर काम पर जा रहे हैं. कुछ ऐसे भी मजदूर हैं, जिन्हें कंपनी टिकट देकर काम पर वापस बुला रही है. मोतिहारी से अहमदाबाद जाने वाले सुमित कुमार का कहना है कि काम करने जा रहे हैं. यहां काम नहीं है. अहमदाबाद में फैक्ट्री में काम करते थे. कंपनी ने टिकट दिया है. इसलिए जा रहे हैं. बिहार में काम नहीं है. क्या करें.

patna airport
मजदूरों का पलायान शुरू

"हमारे परिवार की ऐसी हालत हो गई है कि हमको पहली बार काम करने अहमदाबाद जाना पड़ रहा है. बिहार में ये हालात है कि हम ग्रेजुएट हैं. लेकिन कोई रोजगार नहीं मिला. क्या करें. अन्य राज्य में काम करने जा रहे हैं"- आलोक, मजदूर

देखें वीडियो

रोजगार देने का किया था वादा
अन्य शहर में जाने वाले मजदूरों का यही कहना है कि बिहार में काम की कमी है. इसलिए हमलोग मजबूरन बाहर जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट की इस तस्वीर ने बिहार सरकार ने जो रोजगार देने का वादा किया है, उसकी पोल खोल कर रख दी है.

बिहार में लॉकडाउन खत्म हो गया है. लेकिन अभी कुछ पांबदी जारी रखने का फैसला लिया गया है. शाम सात बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका ऐलान किया है.

patna airport
बिहार में नहीं मिल रहा रोजगार

ये भी पढ़ें: Corona Guidelines : CM नीतीश ने 1 घंटे तक राजधानी की सड़कों पर लिया जायजा

मजदूरों का पलायान शुरू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट की हुई बैठक में पाबंदियों में छूट देने का फैसला लिया गया है. वहीं लॉकडाउन खत्म होते ही प्रवासी मजदूरों ने फिर से पलायान करना शुरू कर दिया है. क्योंकि उनका कहना है कि बिहार में रोजगार की व्यवस्था नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें काम करने के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ रहा है.

Last Updated :Jun 10, 2021, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.