ETV Bharat / state

Bihar Weather : गरज के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने 20 जिलों को जारी किया येलो अलर्ट

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 9:04 AM IST

बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग केंद्र पटना ने चेतावनी जारी की. बिहार के 20 जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.

गरज के साथ बरसेंगे बादल
गरज के साथ बरसेंगे बादल

पटना : बिहार में एक दिन की बारिश में बिहार के कई शहर और गांव जलजमाव के चलते जलमग्न हो गए. बारिश के पानी से हुए जलजमाव से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. हालांकि जिस तरह से बारिश हुई है उससे किसानों के चेहरे खिल उठे. खेतों में धान की रोपाई के अनुकूल पानी लग गया है. खेतों में सुबह सुबह लोग रोपाई का काम करते हुए देखे जा सकते हैं. जबकि पटना समेत कई शहरों में आज भी जल जमाव की समस्या यहां-वहां बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Flood in Bihar: बाढ़ से पहले सरकार की पूरी तैयारी.. पर अभी से भारी पड़ता दिख रहा नेपाल का पानी

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट : आज भी मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. बेगूसराय, नालंदा, पटना, समस्तीपुर, सारण, वैशाली, अरवल, भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, मुंगेर, सहरसा जिले में में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवाएं चलने के साथ हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

रखें ये सावधनी : मेघ गर्जन या वज्रपात से बचने के लिए लोगों को खुले में जाने से बचना चाहिए. किसी पेड़ या पानी वाली जगह से दूर खड़े होना चाहिए. कोशिश रहे कि आप ऐसे वक्त में पक्के मकानों की शरण लें. किसान खेतों में तब तक न जाएं जब तक मौसम सामान्य न हो जाए.

बारिश से बेहाल बिहार के शहर : जल जमाव की तस्वीरों ने पटना की याद को एक बार फिर से ताजा कर दिया. लोग पूछ रहे हैं कि अगर ये जलजमाव से निपटने की तैयारी थी, तो आगे क्या होगा? अभी तो पूरा मानसून बाकी है. ऐसे में बिहार के अन्य शहरों से आई तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया. कहीं ओटी में पानी घुसा है, तो कहीं वीवीआईपी रोड धंस गई. एनएमसीएच के इमरजेंसी तक बारिश का पानी जमा हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.