ETV Bharat / state

Patna Traffic Rules: बिना परमिट नहीं चलेगी ऑटो, रुट निर्धारण के साथ ही जाम से मिलेगी निजात

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 11:49 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी पटना में ट्रैफिक नियम को सुचारू रुप से चलाने के लिए परिवहन, ट्रैफिक और नगर अधिकारियों ने संयुक्त बैठक किया. इस बैठक में सभी अधिकारियों ने संयुक्त रुप से कहा कि बिना परमिट के ऑटो के परिचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही ऑटो के लिए रुट तैयार किया जाएगा ताकि जाम की समस्या जितनी कम हो सके. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: राजधानी पटना के सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था (New Traffic Arrangement In Patna) पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी. ट्रैफिक नियमों और परिवहन विभाग के मुताबिक राजधानी की सड़कों पर बिना परमिट के ऑटो का परिचालन बंद होगा. बिना परमिट लिए ऑटो का परिचालन किये जाने पर ऑटो जब्त कर ली जाएगा. साथ ही चालकों पर कार्रवाई होगी. वैसे सभी चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा. इस संयुक्त मीटिंग में पटना को जाम मुक्त और ऑटो, ई रिक्शा का परिचालन व्यवस्थित करने के लिए राजधानी में विशेष रुप से अभियान चलाने की बात कही गई.

ये भी पढ़ें- पटना में गांधी मैदान ट्रैफिक थाने का बनेगा 5 मंजिला भवन, बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग कराएगा निर्माण

15 अप्रैल को होगी बैठक: पटना में जाम एवं अतिक्रमण पर व्यापक रूप से अभियान चलाने के परिवहन सचिव की अध्यक्षता में 15 अप्रैल को उच्चस्तरीय बैठक होगी. इस बैठक में राज्य परिवहन आयुक्त, जिलाधिकारी पटना, एसएसपी,पटना, ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी, पटना नगर आयुक्त भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही बैठक में ऑटो, ई रिक्शा एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल होंगे. इस मौके पर परिवहन विभाग के विशेष सचिव सन्नी सिन्हा, संयुक्त सचिव पंकज कुमार भी उपस्थित थे.

कई तरह के बनेंगे ट्रैफिक नियम: यह विशेष अभियान परिवहन, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में चलाने की बात कही गई. इस संबंध में परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने परिवहन विभाग मुख्यालय में बैठक की. इस बैठक में राज्य परिवहन आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी, ट्रैफिक एसपी पूरन झा, ट्रैफिक डीएसपी वन प्रवेंद्र भारती, ट्रैफिक डीएसपी टू अनिल कुमार और जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश मौजूद रहे.

परिवहन सचिव का निर्देश: परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने ट्रैफिक एसपी पूरन झा को निर्देश दिया कि शहर में जहां-जहां जाम की समस्या उत्पन्न होती है. उसे चिन्हित कर जाम की समस्या से निजात के लिए कार्रवाई करें. वहीं पटना में ई रिक्शा रुट का निर्धारण करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को भी निर्देश दिया.

कई जगह पर है जाम की समस्या: ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जाम की समस्या वाले स्थलों की पहचान की गई है. इन इलाकों में पटना जंक्शन, गोरिया टोली, चौधरी पेट्रोल पंप, राजेंद्र नगर फुटओवर ब्रिज के नीचे, राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास, कांटी फैक्ट्री, छोटी पहाड़ी, जीरो माईल, जगनपुरा, रामकृष्णा नगर, रुकनपुरा, बाकरगंज मोड़, कारगिल चौक आदि जगहों पर काफी जाम की समस्या आती है. इन जगहों पर विशेष रूप से अभियान चलाया जायेगा. वहीं निर्देश दिया गया है कि इन इलाकों में सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को भी हटाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.