ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव 2021: आज दिल्ली में भारत और राज्य निर्वाचन आयोग की अहम बैठक, हो सकता है फैसला

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 8:53 AM IST

Bihar Panchayat Election 2021
Bihar Panchayat Election 2021

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम दिल्ली पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोनों आयोगों की बैठक में कोई रास्ता निकाल सकता है.

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर विवाद पर न तो पटना हाइकोर्ट में सुनवाई हो पा रही है और न दोनों आयोगों के बीच वार्ता हो रही है. मंगलवार को फिर हाईकोर्ट 9वीं बार सुनवाई टल गई.

इस बीच भारत निर्वाचन आयोग के बुलावे पर बैठक में भाग लेने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम दिल्ली पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोनों आयोगों की बैठक में कोई रास्ता निकाल सकता है. लेकिन एक आशंका यह भी है कि भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को तकनीकी टीम के साथ तलब किया था. लेकिन बैठक में भाग लेने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त की जगह सचिव दिल्ली गए हैं.

जानकारी यह भी है कि पंचायत चुनाव में मल्टी पोस्ट ईवीएम के इस्तेमाल से जुड़े राज्य निर्वाचन आयोग के निर्णय को लेकर दो बार दोनों आयोगों के बीच ऑनलाइन वार्ता हो चुकी है. लेकिन इस बातचीत में समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया. सिर्फ जानकारियों का आदान-प्रदान किया जा सका.

अनापत्ति प्रमाण पत्र पर फंसा है मामला
राज्य निर्वाचन आयोग ने मल्टी पोस्ट ईवीएम से पंचायत चुनाव कराने का निर्णय लिया है. हैदराबाद की ईवीएम निर्माता कंपनी ने ईवीएम आपूर्ति को लेकर अपनी सहमति भी दे दी है. लेकिन भारत निर्वाचन आयोग से मल्टी पोस्ट ईवीएम की आपूर्ति के पूर्व अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाना जरूरी है. इसी अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर मामला फंसा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के आदेश को ही पटना उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर चुनौती दी है.

2 लाख 90 हजार पदों के लिए होगा चुनाव
बिहार में 2 लाख 90 हजार पदों के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम के जरिए करवाना चाहता है. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमति नहीं दी जा रही है. इस मामले पर पटना हाई कोर्ट भी सुनवाई कर रही है.

पंचायत चुनाव 15 जून के पूर्व संपन्न होने की तिथि निर्धारित है. लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग के बीच ईवीएम के मसले पर अब तक कोई सहमति नहीं बनने के कारण चुनाव समय पर होना संभव नहीं दिख रहा है. ग्राम पंचायत का चुनाव अगर समय पर नहीं हुआ, तो पंचायतें अवक्रमित होंगी. इसके बाद पंचायती राज व्यवस्था के तहत होने वाले कार्य अफसरों के जिम्मे होंगे. जब तक नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण नहीं होता, तब तक अफसर ही योजनाओं का क्रियान्वयन कराएंगे.

पढ़ें बिहार पंचायत चुनाव से जुड़ी खबर:

EVM से पंचायत चुनाव करवाने पर नहीं बनी सहमति, बहस जारी

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग के साथ बुलाई बैठक, EVM को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला

वक्त पर नहीं हुआ पंचायत चुनाव तो जनप्रतिनिधियों की शक्तियां हो जाएंगी समाप्त

पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण में पंचायत चुनाव करवाना आयोग के लिए चुनौती

पंचायत चुनाव में पहले आओ, पहले पाओ का नियम होगा लागू, निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश

बिहार में पंचायत चुनाव पर विवाद, 2 EC की लड़ाई और तेजस्वी का 'दर्द'

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों की हुई घोषणा, EVM मसले के कारण बिहार में हो रही देरी

बिहार पंचायत चुनाव: मतगणना बाद कंट्रोल यूनिट से कार्ड निकाल कर ईवीएम हो जाएगा फ्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.