ETV Bharat / state

शहीद राजेन्द्र सिंह की पत्नी सुरेश देवी का निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

author img

By

Published : May 25, 2021, 3:18 PM IST

अमर शहीद राजेंद्र प्रसाद की पत्नी सुरेश देवी का निधन हो गया है. लगभग 99 वर्ष की सुरेश देवी ने दानापुर स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली. बता दें कि उनकी मृत्यु के बाद 1942 की क्रांति के महानायक से जुड़ी यादें फिर से ताजा हो गईं हैं.

सुरेश देवी का निधन
सुरेश देवी का निधन

पटना: भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अगस्त क्रांति में पटना के सेक्रेटेरियट में तिरंगा फहराने के दौरान हुए अमर शहीद राजेन्द्र सिंह की पत्नी सुरेश देवी का निधन हो गया है. इस दौरान सांसद रामकृपाल यादव और बीजेपी नेता भाई सनोज यादव ने दानापुर तकियापर चित्रकूट नगर घर पहुंचकर शहीद राजेंद्र सिंह की पत्नी के पार्थिक शरीर में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इसे भी पढ़ें: पटनाः 7 शहीदों में से एक राजेन्द्र सिंह की पत्नी को सिक्किम के राज्यपाल ने किया सम्मानित

राजेन्द्र सिंह की पत्नी का निधन
बता दें कि 11 अगस्त सन् 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पटना सचिवालय सत्यमूर्ति के पास में फिरंगियों की गोलियां खाकर राजेंद्र सिंह शहीद हो गए थे. वहीं आज उनकी धर्म पत्नी सुरेश देवी का निधन हो गया. राज्य सरकार के माध्यम से शहीद राजेंद्र सिंह के पत्नी सुरेश देवी को आज अंतिम विदाई राजकीय सम्मान समारोह के साथ जनार्दन घाट पर किया गया.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया: शहीद SHO के परिजनों से मिलने पहुंचीं मंत्री लेसी सिंह, दी 1 लाख की आर्थिक मदद

कई लोग रहे उपस्थित
सांसद रामकृपाल यादव और बीजेपी नेता भाई सनोज यादव ने शहीद राजेंद्र सिंह की पत्नी के निधन पर शोकाकुल परिजनों को आवास जाकर शोक संवेदना जताई. साथ ही उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर जिला महामंत्री विजय भोटी, विजय जायसवाल, बीजेपी दानापुर नगर मंडल अखिलेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.