ETV Bharat / state

दो शादी करने के बाद तीसरी की तैयारी में था रेलवे का अधिकारी.. तभी खुल गई पोल, फिर हुआ कुछ ऐसा

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 9:30 PM IST

पटना के रहने वाले एक रेलवे अधिकारी ने शादीशुदा होने के बाद धोखे से दूसरी शादी कर (Married railway officer did second marriage) ली. वहीं, दूसरी पत्नी के गर्भवती होने पर उसे मायके पहुंचा दिया और तीसरी शादी की तैयारी में था. इसकी जानकारी पत्नी को होने पर उसने थाने में आवेदन देकर धोखेबाज पति पर कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Married railway officer did second marriage in Patna
शादीशुदा होने के बावजूद की दूसरी शादी

पटना: राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां रेलवे का एक अधिकारी शादीशुदा होने के बाद भी मासूम लड़कियों को अपने प्रेम के जाल में फंसाता था और कुछ दिन बाद धोखे से शादी कर लेता (Married railway officer did second marriage fraudulently) था, जबकि उसके तीन बच्चे हैं. वहीं, आरोपी ने दूसरी शादी भी अविवाहित बताकर कर ली. पत्नी के गर्भवती होने के बाद उसकी पोल खुली. इस दौरान वह तीसरी शादी करने की फिराक में था, लेकिन दूसरी पत्नी ने थाने में कंप्लेन कर दिया, जिसके बाद वह फरार हो गया.

ये भी पढे़ं- बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का

अविवाहित बताकर की शादी: पूरा मामला पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि दुल्हिन बाजार के सिघाड़ा निवासी रामप्रवेश पासवान की पुत्री गुंजा कुमारी की शादी खगौल थाना के नैनचक निवासी भरत पासवान के पुत्र अजय पासवान के साथ मार्च 2020 को उलार सूर्य मंदिर में हुई थी. शादी के समय रामप्रवेश पासवान को बताया गया था कि लड़का अविवाहित है और रेलवे में ड्राइवर है. लड़के की सरकारी नौकरी होने पर गुंजा के पिता शादी के लिए राजी हो गये और शादी में दहेज व सारा सामान भी दिया. शादी के कुछ दिन बाद पता चला कि अजय पहले से शादीशुदा (Ajay Paswan did second marriage fraudulently) है और उसके तीन बच्चे हैं.

गर्भवती होने पर पत्नी को पहुंचा दिया मायके: इस मामले में पीड़िता ने कहा कि अजय दिल्ली में ही पोस्टडेड था. शादी के बाद लगभग छह माह तक दिल्ली में किराये के मकान में रखा. जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो मायके पहुंचा दिया. इसके बाद मायके में ही उसने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद पता चला कि उसका पति अजय पासवान की पहले ही वैशाली के राघोपुर में शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे भी हैं.

न्याय के लिए भटक रही पीड़िता: इसके बाद जब वह आपत्ति जताते हुए ससुराल गयी. जहां अजय के माता-पिता और बहन ने घर में नहीं घुसने दिया, उसके साथ मारपीट की गई. इससे मजबूरन उसे मायके लौटना पड़ा. इसके बाद पति ने धमकी देते हुए तीसरी शादी की बात कही. फिर महिला थाने सहित दुल्हिन बाजार थाने में पीड़िता न्याय के लिए भटकते हुए पहुंची. जहां पुलिस ने ससुराल वालों को हाजिर होकर उनका पक्ष रखने के लिए 6 नोटिस दिया, लेकिन अभी तक कोई भी इसका जबाव देने नहीं आया.

'सिंघाड़ा गांव की एक शादीशुदा महिला का आवेदन आया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.' -अशोक कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढे़ं- पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी की मंत्रिमंडल से छुट्टी, नीतीश कुमार ने की राज्यपाल से अनुशंसा


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.