ETV Bharat / state

चलिए पटना जू घूमने...! 8 अक्टूबर तक फ्री में सैर करने का है मौका

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Oct 4, 2021, 8:01 AM IST

पटना जू में कार्यक्रम
पटना जू में कार्यक्रम

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान पटना जू में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: राजधानी पटना का चिड़ियाघर ( Patna Zoo ) यानी संजय गांधी जैविक उद्यान में इन दिनों आम लोगों के टिकट फ्री कर दिया गया है. जिसका लोग खुब आनंद उठा रहे हैं. वन्य प्राणी संरक्षण संरक्षण सप्ताह (Wildlife Conservation Conservation Week) को लेकर पटना का चिड़ियाघर आमलोगों के लिये मुफ्त कर दिया गया है. जिसमें आप बिना टिकट के प्रवेश कर सकते हैं. हालांकि आम लोगों के लिये सिर्फ गेट फीस माफ किया गया है.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: पटना चिड़ियाघर में FREE ENTRY, इतने दिनों तक नहीं देना होगा पैसा

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के मौके पर पटना के चिड़ियाघर में एक सप्ताह के दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उसी कड़ी में रविवार को चिड़ियाघर में दूरदराज से आए स्कूली बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग एक सौ से डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान बच्चे चिड़ियाघर का लुफ्त उठाते हुए काफी खुश नजर आये.

देखें ये वीडियो

गौरतलब है कि वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह को लेकर बिहार सरकरा के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने दो अक्टूबर को बताया था कि एक सप्ताह के लिये चिड़ियाघर को बिल्कुल फ्री कर दिया जाएगा और एक सप्ताह तक तरह-तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किये जाएंगे.

वन संरक्षण पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान चिड़ियाघर में गेट पास बिल्कुल मुफ्त कर दिया गया है और सातों दिन तरह-तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शनविार को दौड़ का आयोजन किया गया था और रविवार को बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें कई स्कूल के बच्चे काफी संख्या में भाग लिए. इस दौरान खाने पीने के साथ तमाम व्यवस्थाएं भी की गई थी.

ये भी पढ़ें:पटना चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए हीटर और पुआल के प्रबंध

Last Updated :Oct 4, 2021, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.