ETV Bharat / state

बिहार में वज्रपात से 83 की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 7:17 AM IST

बिहार में कोरोना संकट के बीच वज्रपात का कहर जारी है. राज्य में अब तक ठनका गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई है. गोपालगंज में सबसे ज्यादा 13 की मौत बिजली गिरने से हुई है.

bihar
बिहार

पटना: बिहार में मौसम ने करवट बदली है. तेज हवाओं के साथ कई जिले में मूसलाधार बारिश हुई है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में कई जिलों में वज्रपात का कहर देखने को मिला है. बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

बिहार सरकार की तरफ से सभी मृतक के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार लाख मुआवजे के रूप में देने का निर्देश से उन सभी जिले के डीएम को दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन विभाग के सुझाव का पालन करें.

देखें ये रिपोर्ट

राज्य में वज्रपात से मरने वालों का आंकड़ा:

  • गोपालगंज- 13
  • पूर्वी चंपारण- 5
  • सिवान- 6
  • दरभंगा- 5
  • बांका-5
  • भागलपुर-6
  • खगड़िया -3
  • मधुबनी-8
  • पश्चिम चंपारण -2
  • समस्तीपुर-1
  • शिवहर -1
  • किशनगंज-2
  • सारण-1
  • जहानाबाद-2
  • सीतामढ़ी-1
  • जमुई-2
  • नवादा -8
  • पूर्णिया-2
  • औरंगाबाद-3
  • बक्सर-2
  • मधेपुरा-1
  • कैमूर -2
    thunderstorm
    रोहतास में वज्रपात का नजारा.

आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत
विभाग के मुताबिक सबसे अधिक 13 लोगों की मौत गोपालगंज जिले में हुई है. वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से मधुबनी और नवादा जिले में आठ-आठ, भागलपुर और सीवान में छह-छह, बांका, दरभंगा और पूर्वी चंपारण जिले में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा खगडिया और औरंगाबाद में तीन-तीन, जहानाबाद, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, जमुई, पूर्णिया, सुपौल, कैमूर और बक्सर में दो-दो और सारण, शिवहर, समस्तीपुर, मधेपुरा और सीतामढ़ी में वज्रपात से एक-एक लोगों की मौत हुई है.

thunderstobiharrm
पूर्णिया में वज्रपात का नजारा.

बारिश के दौरान घरों से बाहर ना निकलें
इधर, गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज ने गुरुवार को बताया कि जिले में वज्रपात से 13 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग बारिश के दौरान घरों से बाहर ना निकलें तथा बारिश से बचने के लिए किसी भी वृक्ष का सहारा ना लें.

गोपालगंज में 13 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि थावे थाना क्षेत्र के नाराणपुर गांव में वज्रपात से मुस्तफा अहमद (30) और अफरोज आलम (28) की मौत हो गई. जबकि उचकागांव के लुहसी गांव में कृष्णा कुमार (21) और नौतन हरैया गांव में अजीम आलम (40) की मौत हो गई. मांझा थाना क्षेत्र के शेख परसा गांव निवासी गणेश साह की और विजयीपुर के चखनी टोला निवासी अजमेरी खातून (10) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. उन्होंने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर में वज्रपात की चपेट में आने से रीना देवी (35) तथा खजुरिया गांव में राजाराम यादव (45) साल की मौत हो गई.

डीएम ने दी जानकारी
इसके अलावा, बरौली के बघेजी गांव में चंपा देवी (35) तथा सोनबरसा गांव में आनंद महतो (40 ) की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई. मीरगंज थाना क्षेत्र में विशंभरपुर गांव में निरंजन कुमार (23) की तथा हथुआ थाना क्षेत्र में अंकित कुमार और कटैया थाना क्षेत्र में मुन्नी देवी की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की घटना में कम से कम छह लोगों के झुलसने की खबर है.

क्षतिग्रस्त सामान
क्षतिग्रस्त सामान

हिसुआ के उड़सा गांव में भी वज्रपात
वहीं, नावादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के उड़सा गांव में एक मकान पर वज्रपात हुआ. घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपति जल कर खाक हो गई. यह वज्रपात गांव के रहने वाले लखन सिंह के घर पर हुआ. बिजली गिरने से घर की बैट्री, कूलर, एसी और बिजली के सभी समान क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत ये है कि घटना में किसी की व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा.

नवादा में वज्रपात से क्षतिग्रस्त सामान

PM मोदी ने ट्वीट कर जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला. राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं. इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.'

  • बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated :Jun 26, 2020, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.