ETV Bharat / state

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का दावा- बिहार बजट में होगा किसानों की तरक्की पर जोर

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 4:39 PM IST

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amarendra Pratap Sing) ने दावा किया है कि बिहार के बजट में किसानों की तरक्की पर जोर (Emphasis on Progress of farmers in Budget) होगा. उन्होंने कहा कि पराली के प्रबंधन के लिए भी कई प्रावधान इस बजट में किए जाएंगे.

बजट में किसानों की तरक्की पर जोर
बजट में किसानों की तरक्की पर जोर

पटना: बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amarendra Pratap Sing) ने कहा है कि इस बार जो बिहार का बजट (Bihar Budget 2022) पेश होगा, उसमें किसानों हित का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी जिस तरह से किसानों को लेकर उदारवादी रवैया अपनाया है और जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही है, वह किसानों की आमदनी बढ़ाने में कारगर साबित होगा.

ये भी पढ़ें: पराली जलाने की समस्या पर बोले कृषि मंत्री-'पशुपालन के जरिए होगा इसका समाधान'

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं पर बिहार सरकार भी अमल करेगी. वैसे पहले से ही बिहार में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार के किसान ज्यादा से ज्यादा जैविक खेती करें और रसायन का प्रयोग कम करें. प्राकृतिक खेती हर लिहाज से फायदेमंद साबित होगी. लिहाजा सभी किसानों के इस ओर पहल करनी चाहिए.

अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसान की संपत्ति उनकी फसल है. सही समय पर उसकी सही कीमत मिले, इसको लेकर भी बजट में प्रावधान होगा. साथ ही पराली के प्रबंधन के लिए भी कई प्रावधान बजट में किए जाएंगे. हम चाहते हैं कि किसान आगे बढ़े और इसको लेकर बिहार के बजट में भी कई बातों का जिक्र होगा.

मंत्री ने कहा कि फसल क्षति पूर्ति को लेकर कृषि विभाग लगातार अनुदान देता रहा है. पिछले साल भी हमने 12 सौ करोड़ रुपए क्षति पूर्ति के लिए दिए थे. इस साल भी जो ओलावृष्टि कई जिलों में हुई है, उसको लेकर भी क्षतिपूर्ति राशि दी जा रही है. ज्यादातर किसानों को यह राशि दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी, BJP के मंत्री ने कहा- हो रहा चौतरफा विकास

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.