ETV Bharat / state

घर वापसी से गदगद हैं मंजीत सिंह, कहा- 'JDU हमारा घर और नीतीश हमारे राजनीतिक पिता'

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 4:09 PM IST

राजद में शामिल होने का ऐलान कर चुके पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने यू-टर्न लेते हुए अपने पुराने घर में वापसी कर ली है. जदयू में शामिल होते ही उन्हें पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.

manjit-singh-joined-jdu
manjit-singh-joined-jdu

पटनाः पूर्व विधायक मंजीत सिंह (Manjit Singh) ने फिर से जदयू (JDU) का दामन थाम लिया है. शनिवार को पटना के जदयू कार्यालय (Patna JDU Office) स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित मिलन समारोह में मंजीत सिंह जदयू में शामिल हुए. इस दौरान विजय चौधरी, ललन सिंह उमेश कुशवाहा, जय कुमार सिंह सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- मंजीत सिंह एक बार फिर चलाएंगे 'तीर', JDU में होगा Welcome

घर वापसी होते ही मंजीत सिंह को जदयू का प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया गया. इसकी घोषणा जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने की. वहीं पुराने घर में वापस लौटने के बाद मंजीत सिंह ने कहा कि वह अपने राजनीतिक पिता के यहां वापस आ गए हैं. तेजस्वी यादव को लोहिया और जेपी की पुस्तक भेंट करने पर उन्होंने कहा कि किताब भेंट करने का यह मतलब नहीं होता है कि वे राजद में शामिल होने जा रहे थे.

जदयू में शामिल होने के बाद मंजीत सिंह ने मुलाकात के मायने भले ही बदल दिए हों, लेकिन यहां बताना यह बेहद जरूरी है कि मंजीत सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 3 जुलाई को आरजेडी में शामिल होने का ऐलान किया था. महेश्वर सिंह का भी राजद में शामिल होने की खबरें आई थी. इसके बाद महेश्वर सिंह ने तो राजद का थाम लिया लेकिन मंजीत सिंह ने यू-टर्न लेते हुए फिर से नीतीश कुमार का राह पकड़ लिया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः मंजीत सिंह ने नीतीश कुमार को बताया 'राजनीतिक पिता', कहा- तेजस्वी से सिर्फ हुई शिष्टाचार मुलाकात

मंजीत सिंह एक समय नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के काफी नजदीकी हुआ करते थे. गोपालगंज के बैकुंठपुर से लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीते थे. लेकिन 2015 में मिथिलेश तिवारी से चुनाव हार गए. तब नीतीश कुमार महागठबंधन में थे. लेकिन 2020 में भाजपा कोटे में यह सीट जाने के कारण जब जदयू से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें 40,000 वोट तो मिले लेकिन खुद भी हार गए. इस बार उनके भारी मत हासिल करने के कारण मिथिलेश तिवारी की भी हार हो गई और यहां से राजद की जीत हुई थी.

Last Updated :Jul 10, 2021, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.