ETV Bharat / state

CAA, NRC और NPR को खिलाफ मांझी-पप्पू एक साथ केन्द्र के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 6:47 PM IST

patna
patna

मांझी ने कहा कि बिहार में हमारा मुख्य मकसद है कि मुस्लिम और दलितों को एक साथ लाना. सभी राजनैतिक दलों ने इनसे वोट लेकर इनका ही शोषण किया है. मांझी ने कहा कि एक सोच वाले सभी दल एक साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेंगे. इसी को लेकर पप्पू यादव से मुलाकात हुई है.

पटनाः राजधानी में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ मांझी और पप्पू केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. जिसके लिए बिहार के हर जिले में एक साथ सभा करेंगे.

मांझी और पप्पू खोलेंगे मोर्चा
जाप संरक्षक पप्पू यादव गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पर गये. लगभग एक घंटे तक दोनो नेताओं में बात हुई. मांझी से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर हमलोग एक साथ सभा करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार भर में हम मांझी जी के साथ जनसभा कर लोगों को सीएए को लेकर गोलबंद करेंगे.

हर जिले में करेंगे जनसभा
वहीं, पप्पू यादव ने कहा कि प्रवीण तोगड़िया ने भी कहा है कि इस कानून से देश के गरीब आदिवासी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग लगभग 14 लाख लोग प्रभावित होंगे. इस कानून से मुस्लिम तो बहाना है, सरकार अत्यंत पिछड़ा वर्ग पर चोट करना चाह रही है. जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीब को उजाड़ रहे हैं. इसलिए अब सभी राजनैतिक दल को एक हो कर एनडीए से लड़ना होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

सभी दल मिलकर लड़ेंगे चुनाव
मांझी ने कहा कि बिहार में हमारा मुख्य मकसद है कि मुस्लिम और दलितों को एक साथ लाना. सभी राजनैतिक दलों ने इनसे वोट लेकर इनका ही शोषण किया है. मांझी ने कहा कि एक सोच वाले सभी दल एक साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेंगे. इसी को लेकर आज पप्पू यादव से मुलाकात हुई है.

Intro:सीएए एनआरसी और एनपीआर को खिलाफ मांझी पप्पू केन्द्र सरकार के खिलाफ खोलेगे मोर्चा बिहार के हर जिले मे एक साथ करेगे सभा, बनायेगे नए राजनीतिक समीकरण.. Body:पटना.. केन्द्र सरकार के द्वारा बनायेगे नय कानून caa एनआरसी एनपीआर कानून के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जाप संरक्षक पप्पू यादव बिहार के हर जिले मे एक साथ करेगे सभा,
जाप संरक्षक पप्पू यादव आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पर गये लगभग एक घंटे तक दोनो नेताओं मे बात हुई, माझी से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा की , CAA, NRC और एनपीआर पर हमलोग एक साथ सभा करेंगे।उन्होंने कहा कि बिहार भर में हम मांझी जी के साथ जनसभा कर लोगों को सीएए को लेकर गोलबंद करेंगे। वही पप्पू यादव ने कहा की प्रवीण तोगड़ीया ने भी कहा है की इस कानून से देश के गरीब आदिवासी अत्यंतपिछड़ा वर्ग लगभग 14 लाख लोग प्रभावित होगे इस कानून से मुस्लिम तो बहाना है सरकार अत्यंत पिछड़ा वर्ग पर चोट करना चाह रही है, जल जीवन हरियाली योजन के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीब को उजाड़ रहे है इसलिए अब सभी राजनैतिक दल को एक हो कर एनडीए से लडना होगा।

साथ बिहार मे नेतृत्व को लेकर

मांझी ने कहा कि बिहार में हमारा मुख्य मकसद है किु मुस्लिम और दलितों को एकसाथ लाना ।सभी राजनैतिक दल इनसे वोट लेकर इनका ही शोषण किया है,
मांझी ने कहा कि एक सोंच वाले सभी दल एक साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेंगे।इसी को लेकर आज पप्पू यादव से मुलाकात हुई है।बता दें कि पूर्व सांसद पप्पू यादव आज गुरूवार को जीतनराम मांझी के आवास पहुंचे थे।दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बंद कमरे में बातचीत हुई थी।

बाइट.. पप्पू यादव ,जाप संरक्षक

बाइट.. जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री Conclusion:हम आपको बता दे की पप्पू यादव से जीतन राम मांझी की यह एक मे दूसरी मुलाकात है बिहार विधानसभा चुनाव भी नजदीक आर रहा है इसे मे मांझी कई पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल भी उठा चुके है ऐस मे मांझी पप्पू की मुलाकात एक राजनीतिक का एक नई समीकरण जोड़ सकती है ।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठोर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.