ETV Bharat / state

69th National Film Awards: एक बार फिर मैथिली फिल्म का बजा डंका, समानांतर को बेस्ट फीचर व पंकज त्रिपाठी को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवार्ड

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 6:36 PM IST

बिहार के पंकज त्रिपाठी और नीरज मिश्रा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सम्मानित किया गया. नीरज मिश्रा को मैथिली फिल्म समानांतर और पंकज त्रिपाठी को मिमी के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है. 'मिथिला मखान' के बाद समानांतर दूसरी फिल्म है, जिसे मैथिली फिल्म के रूप में अवार्ड मिला है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

  • नीरज कुमार मिश्र जी द्वारा लिखित, निर्देशित आ निर्मित फीचर फिल्म ‘समनंतर’ (द पैरालेल) केँ 69म राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मे #मैथिली भाषा मे ‘बेस्ट फीचर फिल्म’ पुरस्कार भेटल। ई नीरजजी केरऽ पहिलऽ निर्देशकीय शुरुआत छेकै, जे २०१८ म॑ ब्लॉकबस्टर फिल्म बागी २ भी लिखन॑ छेलै।

    बधाई @arf_nkm pic.twitter.com/o7mpmc51Kq

    — Bihar Foundation (@biharfoundation) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटनाः भाषा, मखान की मिठास, इतिहास हर प्रकार से मिथिलांचल खास है. धीरे-धीरे यहां की भाषा फिल्मी जगत में ख्याति प्राप्त कर रही है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में जब मैथिली फिल्म समानांतर को बेस्ट सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवार्ड मिला तो मिथिलावासी का सीना गर्व से ऊंचा हो गया. इससे पहले भी मैथिली फिल्म मिथिला मखान को भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. मिथिला मखान का निर्देशन नितिन चंद्रा ने किया था. यह फिल्म काफी नाम कमाया.

यह भी पढ़ेंः Gopalganj News: पिता की याद में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने गांव के स्कूल में बनवाया पुस्तकालय, कही ये बात

फिल्म समानांतर को अवार्डः एक बार फिर मैथिली फिल्म समानांतर (The Parallel) को बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड मिला है. दिल्ली में आयोजित 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में इसके निर्देशक नीरज मिश्रा को यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी. नीरज मिश्रा सहरसा के रहने वाल हैं, जिन्होंने 2018 में सुपरहिट होने वाली फिल्म बागी-2 को लिखा था. एक बार फिर समानांतर की कामयाबी से नीरज मिश्रा फिल्मी जगत में पहचान बना लिए हैं.

  • #Bihar : #Saharsa नीरज मिश्रा ने आकाशवाणी पटना से बातचीत में कहा कि जब पूरा विश्व #कोरोनाकाल जैसी महामारी की त्रासदी से जूझ रहा था, तब समानांतर फिल्म का बीज पड़ा। pic.twitter.com/uZ5uTWbkQK

    — आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंकज त्रिपाठी ने फिर रचा इतिहासः बिहार के नीरज मिश्रा के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को भी बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है. पंकज त्रिपाठी मुख्य रूप से गोपालगंज के रहने वाले हैं. पंकज त्रिपाठी ने 2021 में रिलीज हुई फिल्म मिमी में शानदार अभिनय किया था. इस फिल्म में कृति सेनन मुख्य भूमिका में थी. पंकज त्रिपाठी सेकेंड लीड रोल में थे. पंकज त्रिपाठी को एक बार फिर अवार्ड मिलने से बिहार के लोगों में खुशी का माहौल है. पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' बहुत जल्द ही रिलीज होने वाली है.

  • 'बिहार के लाल' दिग्गज अभिनेता श्री पंकज त्रिपाठी को फिल्म 'मिमी' में उनके प्रदर्शन के लिए 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला।

    राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से श्री @TripathiiPankaj ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।#NationalFilmAwards pic.twitter.com/q8xX1jq533

    — Bihar Foundation (@biharfoundation) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

समानांतर फिल्म में क्या हैः नीरज मिश्रा के अनुसार जब पूरा विश्व कोरोना की त्रासदी से जूझ रहा था, उस समय इस फिल्म का बीज पड़ा था. इस फिल्म में जीवन और कर्म के बीच सामान्य दर्शन को बताया गया है. इस फिल्म में जीवन के 4 कठिनाईयों को संकलन किया गया जो काफी डरावनी है. इसमें अनुराग ठाकुर, प्रियांशु राजगुरु, कुंदन कुमार वर्मा और शाश्वत आनंद ने एक्टिंग की है. बिहार दिवस के मौके पर पटना में इसी रिलीज किया गया था.

Last Updated :Oct 18, 2023, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.