ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: महागठबंधन दल की बैठक में दिखी एकजुटता, सुधाकर सिंह के लिए तेजस्वी ने कही ये बात

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 4:44 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में सातों दलों की ओर से बीजेपी के खिलाफ एकजुटता से मुकाबला करने की बात कही गई है. सदन में भी बीजेपी को उसी के अंदाज में जवाब देने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा विधायकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि महागठबंधन को लेकर कोई बयानबाजी ना करें.

महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में शामिल हुए सातों दल

पटना: बिहार विधानमंडल बजट सत्र को लेकर आज महागठबंधन के विधायकों और विधान पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में एकजुटता के साथ विपक्ष को जवाब देने का निर्देश दिया गया. पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा बार-बार मना करने के बाद भी जिस प्रकार से बयान दे रहे हैं साफ है कहीं से गाइडेड हैं.

ये भी पढ़ें- Budget Session: बोली BJP- 'राज्यपाल का अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा, बिहार में सरकार हर मुद्दे पर विफल'

महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक: कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यदि किसी को कोई परेशानी है तो सीधे हमसे बात कर सकते हैं. वहीं विधायकों को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने बयानबाजी से बचने की सख्त हिदायत दी है. महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई है. बैठक में उप मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सातों दलों के नेता और अधिकांश सदस्य मौजूद थे.

''यह बजट सत्र है, यह लंबा चलेगा. इसमें सरकार के वित्तीय और विधाई कार्य होने हैं. इसलिए पूरे सदस्य सदन की कार्यवाही में भाग लें और पूरे समय सदन में उपस्थित रहें. पूरा सातों दल एकदम एकजुट है. बिना किसी कारण सरकार को घेरने का गलत प्रयास करने पर उनपर उनके ही भाषा में जवाब देने को कहा गया है.''- विजय चौधरी, मंत्री बिहार सरकार

'महागठबंधन एकजुट': विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि महत्वपूर्ण वित्तीय कार्य होना है. महत्वपूर्ण विधेयक सदन में आना है तो सभी की मौजूदगी सदन में होनी चाहिए. सभी दलों की ओर से महागठबंधन की एकजुटता की बात दोहराई गई. विजय चौधरी ने यह भी कहा कि महागठबंधन के विधायकों को निर्देश दिया गया है कि विपक्ष को उसी के तेवर में जवाब दें.


'सुधाकर सिंह कहीं और से हो रहे गाइड': उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह को लेकर कहा कि बार-बार मना करने के बाद भी जिस प्रकार से बयान दे रहे हैं साफ है कहीं से गाइडेड हैं. जदयू विधायक संजीव कुमार ने कहा कि सुधाकर सिंह किस दल में हमको नहीं पता है. हो सकता है बीजेपी में हों. कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि यदि किसी को कोई समस्या है तो मुझसे मिल सकते हैं.

"अगर सुधाकर सिंह इस तरह का बयान जानबूझकर बार बार दे रहे हैं तो इसपर कमेटी तय करेगी, लेकिन बार-बार दे रहे बयान से साफ है कि वो कहीं न कहीं से गाइडेड हैं"- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.