ETV Bharat / state

पटनाः जलजमाव से लाखों का नुकसान, लोगों को सरकार से मुआवजे की आस

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 7:12 PM IST

राजेंद्र नगर में जलजमाव की वजह से लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया था. पानी निकलने के बाद लोगों को जलजमाव की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

जलजमाव से लाखों का नुकसान

पटना: राजधानी में हुई बारिश और जलजमाव से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. पानी निकलने से लोगों की जिंदगी पटरी पर आनी शुरू हो गई है. पानी के निकलते ही लोगों को इससे हुई बर्बादी का पता चलने लगा है. इससे लोगों की करोड़ों की संपत्ति खराब हो चुकी है. जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Patna
जलजमाव से खराब हुए सामान

जलजमाव की वजह से लाखों का नुकसान
सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शामिल राजेंद्र नगर का हाल यह था कि लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे थे. अब बर्बादी का आलम यह है कि निचले फ्लोर पर रखा सारा समान बर्बाद हो चुका है. यहां स्थित एक अस्पताल में जलजमाव की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है.

मशीनें और दवाएं हो चुकी हैं खराब
अस्पतालकर्मी ने बताया कि यहां की सारी मशीनें और दवाएं खराब हो चुकी हैं. टेबल से लेकर सोफे तक सड़ चुके हैं. इसे फिर से सुचारु रूप से संचालित करने के लिए के मशीनों को ठीक कराना होगा. जिसमें काफी खर्च आएगा.

जलजमाव से लाखों का नुकसान

सरकार से मुआवजे की मांग
लोगों का कहना है कि अगर सरकार की व्यवस्था सही रहती तो न इतनी बर्बाद नहीं होती. न ही उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ता. उनकी मांग है कि सरकार को पानी में खराब हुए सामानों का मुआवजा दे सरकार.

Intro: राजधानी पटना में बारिश के पानी से राजेंद्र नगर का आलम यह था कि लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे थे लेकिन पानी जैसे जैसे निकला लोगों का बर्बादी का आलम दिखने लगा करोडों की संपत्ति खराब हो चुकी है सरकार से लोगों की उम्मीद है की उन्हें कुछ आर्थिक मदद मिले---


Body:पटना---बर्बादी का आलम ये है कि निचले फ्लोर पर रखा हर समान बर्बाद हो चुका है आप को पानी में डूबे इस हॉस्पिटल का हाल हमने पहले भी दिखाया था जब यहाँ सिर्फ पानी ही पानी था और आज जब आज पानी निकल चुका है तो हाल देखिए ,सारा मशीन खराब हो चुका है दबाये फेंकनी पड़ी है टेबल से लेकर सोफे तक सड़ चुके है बर्बादी का जायजा लिया etv संबददाता अरविन्द राठौर ने, जहा लाखो का सामान बर्बाद हो चुका है हॉस्पिटल कब चालू होगा पता नही है हॉस्पिटल के मशीन को बनाने के लिए दिया गया है कितना ख़र्च होगा अभी पता नही है


Conclusion: पानी में खराब हुए सामानों का मुआवजा अब यहां के लोग मांगने लगे हैं लोगों का कहना है कि अगर सरकार का व्यवस्था सही रहता तो हम लोग का इतना सामान बर्बाद नहीं होता सरकार को चाहिए कि हम लोग को मुआवजा दें

पटना से ईटीवी भारत के लिए अरविंद राठौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.