ETV Bharat / state

कामकाज छोड़कर कड़ाके के ठंड में यूरिया खाद खरीदने को लंबी कतार, बिस्कोमान कृषक केंद्र पर हंगामा

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 5:35 PM IST

बिहटा में यूरिया खाद के लिए लगी किसानों की लंबी कतार
बिहटा में यूरिया खाद के लिए लगी किसानों की लंबी कतार

बिहार के बिहटा में यूरिया की किल्लत (Urea shortage in Bihta) से लोग परेशान है. बिस्कोमान कृषक केंद्र पर पुरुष और महिला किसान कड़ाके की ठंड में यूरिया खाद खरीदने को लेकर कतार में खड़े थे. फिर भी किसानों को खाद नहीं मिलता है. इससे नाराज लोगों ने हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर

बिहटा प्रखण्ड में यूरिया खाद के लिए लगी लंबी कतार

बिहटा: बिहार के बिहटा में खाद को लेकर हंगामा (Uproar over fertilizer in Bihta) का मामला सामने आया है. किसानों ने खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. सुबह से ठंड में लाइन में लगे हैं, लेकिन खाद नहीं दिया जा रहा है. जिससे नाराज किसानों ने हंगामा किया. मामला बिहटा प्रखण्ड के बिस्कोमान कृषक केंद्र का है. जहां किसान यूरिया लेने के लिए पहुंचे थे. प्रदेश में इन दिनों यूरिया खाद को लेकर हंगामा देखने को मिल रहा है. यहां तक की समय पर यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानों में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें : बक्सर में यूरिया संकट: खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान, अधिकारी भी काट रहे कन्नी

मैनेजर और किसान सलाहकार पर कालाबाजारी का आरोप : किसानों ने बताया कि तीन दिनों यूरिया खाद के लिये बिस्कोमान में आ रहे है. सुबह से लाइन में खाद के लिए कतारबद्ध है. किसानों का आरोप था कि यूरिया के खाद के साथ जबरदस्ती नैनो यूरिया लिक्विड का डब्बा जिसकी कीमत 240 जबकि यूरिया खाद का बैग 265 और 5 रुपया मजदूर पर बैग ले रहा है. नियम के अनुसार तीन बोरी यूरिया पर एक डब्बा नैनो लिक्विड देना है. उन्होंने संस्था मैनेजर एवं किसान सलाहकार पर कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा कि इनके कारण किसानों को जेब ढिल्ली करनी पड़ रही है.


प्रखंड के किसान परेशान: बिहटा प्रखंड में यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों ने प्रखण्ड के बिस्कोमान कृषक वितरण केंद्र पर हंगामा किया. यूरिया के लिए किसान दिनभर प्रखंड के अलग पैक्स तथा दुकानों का चक्कर काट रहे हैं. कुछ खुदरा दुकान चोरी छिपे अच्छी रेट में कालाबाजारी कर रहे हैं. सिर्फ बिस्कोमान में खाद की उपलब्धता होने के कारण किसानों की लंबी लाइन लग रही है. सरकार के लाख दावों और प्रयास के बाबजूद पिछले 15 दिनों से प्रखंड के किसानों को समुचित मात्रा में यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.ऐसे में प्रखंड के किसान परेशान हैं.

कामकाज छोड़कर महिलाएं भी कतार में : सुबह 6:00 बजे से हैं लाइन में लग जाते हैं, लेकिन सही तरीके से खाद का वितरण नहीं होता है. जिसके कारण लंबी लाइन लग रही है. कई बार प्रशासन से मांग किया गया है कि जब यूरिया खाद आए तो बिस्कोमान कृषक वितरण केंद्र पर अलग से एक दो काउंटर को बनाया जाए जिससे भीड़ न लगे यहां तक कि इस लाइन में सुबह से महिला किसान भी घर का कामकाज छोड़कर लाइन में खड़ी है, लेकिन समय पर यूरिया खाद नहीं ले पाते हैं.

"सुबह 6:00बजे लाइन में लगा था और दोपहर बाद खाद मिला. बिस्कोमान कृषक वितरण केंद्र पर सरकारी दर पर ही रख दिया जा रहा है. जिसके कारण प्रखंड के 26 पंचायत के किसान खरीदने बिस्कोमान केंद्र पहुंच रहे हैं लेकिन यहां पर भी लंबी कतार दिख रही है." -मोनू कुमार,युवा किसान

"भारत सरकार के फर्टिलाइजर मंत्रालय के तहत ही सभी कार्य किए जा रहे हैं. तीन यूरिया खाद के बैग के साथ एक नैनो लिक्विड यूरिया दिया जाना है, क्योंकि एक डब्बा एक यूरिया के समान है. कई किसान दो बैग खाद मांगते हैं जहां उन्हें एक यूरिया खाद का बैग और एक नैनो यूरिया लिक्विड दिया जा रहा है. फतुहा गोडाउन से 1000 यूरिया खाद का बैग आया था. जहां लगभग सभी बैग निकल चुके हैं. क्योंकि प्रखंड के 26 पंचायत के किसानों को यहीं से वितरण किया जा रहा है." -अमृत कुमार, मैनेजर, बिस्कोमान कृषक केंद्र, बिहटा प्रखंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.