ETV Bharat / state

बोचहा विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी LJP(R), कहा- BJP के खिलाफ भी उतारेंगे उम्मीदवार

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 6:25 PM IST

2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा कई सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी थी. बीजेपी के सामने भी कुछ सीटों पर उसने अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि एक ही सीट पर जीत हासिल हुई थी. अब फिर से बिहार विधानसभा उपचुनाव और आगामी एमएलसी चुनाव में लोजपा(रा) ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

chirag
chirag

पटना: बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है, जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है. एमएलसी चुनाव के साथ-साथ उम्मीद जताई जा रही है कि बोचहा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा, हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक इस बात की घोषणा नहीं की है. लेकिन इसको लेकर भी सभी दल तैयारी कर रहे हैं. लोजपा(रा) ने भी आगामी सभी चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: गठबंधन नहीं.. अभी अकेले ही आगे बढ़ेगी LJP(R), बिहार में कभी भी गिर सकती है नीतीश सरकार: चिराग

लोजपा (रामविलास) ने भी इस सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने संसदीय बोर्ड से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही संसदीय बोर्ड चुनाव लड़ने का फैसला लेगा और अपना उम्मीदवार भी उतारेगा.

ये भी पढ़ें: BJP का चिराग से क्यों नहीं हो रहा मोह भंग, 'हनुमान' से बिहार में ये फायदा!

चंदन सिंह ने दावा किया है कि बोचहा विधानसभा सीट से हम पहले भी अपना उम्मीदवार उतार चुके हैं और अच्छी फाइट दी थी. उन्होंने दावा किया कि वीआईपी की जगह बीजेपी भी अपना उम्मीदवार उतारती है, तो भी उसके सामने लोजपा (रामविलास) अपना प्रत्याशी उतारेगी.

गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा कई सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी थी. बीजेपी के सामने भी कुछ सीटों पर उसने अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि एक ही सीट पर जीत हासिल हुई थी. अब फिर से बिहार विधानसभा उपचुनाव और आगामी एमएलसी चुनाव में लोजपा(रा) ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह उम्मीदवार एमएलसी चुनाव के लिए तय भी किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022: 'व्हील बैरो' के साथ मैदान में उतरेंगे चिराग, EC ने दिया नया सिंबल

बता दें कि वीआईपी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद बोचहा विधानसभा सीट खाली हुई है. लेकिन परंपरागत सीट होने की वजह से बीजेपी भी इस सीट पर दावा कर रही है. वहीं वीआईपी पार्टी ने भी अपनी सीट पर हर हाल में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. एमएलसी चुनाव में भी एनडीए में बिखराव नजर आ रहा है. वीआईपी ने सभी 24 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: LJPR का दावा- NDA में मचे घमासान के कारण कभी भी हो सकता है मध्यावधि चुनाव

ये भी पढ़ें: 'जिस JDU का बिहार में ही कोई अस्तित्व नहीं रहा, वो UP में क्या कमाल करेगी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.