ETV Bharat / state

चिराग की हुंकार- 15 फरवरी को 'बिहार बचाओ मार्च', राज्यपाल से करेंगे नीतीश सरकार बर्खास्त करने की मांग

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:31 PM IST

Chirag Paswan
Chirag Paswan

चिराग पासवान ने कहा कि 'बिहार बचाओ मार्च' के दौरान अगर सड़क पर पुलिस की लाठी भी चलती है, तो उसकी परवाह नहीं है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना ही हमारा धर्म है, जो जनता के हितों की अनदेखी कर तानाशाही कर रही है.

पटना: एलजेपी सांसद चिराग पासवान (LJP MP Chirag Paswan) पूरे परिवार समेत शुक्रवार को पटना पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार लगातार बिहार को बर्बाद कर रहे हैं, उसको लेकर हम लोग 15 फरवरी को 'बिहार बचाओ मार्च' निकालेंगे.

ये भी पढ़ें: गठबंधन नहीं.. अभी अकेले ही आगे बढ़ेगी LJP(R), बिहार में कभी भी गिर सकती है नीतीश सरकार: चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ता पटना के जीपीओ गोलंबर से राजभवन तक होने वाले 'बिहार बचाओ मार्च' में भाग लेंगे. हम लोग राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मिलेंगे और नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग का ज्ञापन सौपेंगे.

ये भी पढ़ें: LJPR सांसद चिराग बोले- 'बिहार में शराबबंदी फेल, राष्ट्रपति शासन लगाकर हो मध्यावधि चुनाव'

चिराग ने कहा कि जिस तरह बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, शराबबंदी में भी जहरीली शराब से लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं, युवा नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर पुलिसिया डंडे खा रहे हैं, इससे लगता है कि बिहार में शासन नाम की कोई चीज ही नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन से लोग परेशान हैं, लेकिन इसकी चिंता मुख्यमंत्री जी को नहीं है.

लोजपा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ही धुन में रहते हैं. उन्हें सब कुछ पता है, लेकिन वो अधिकारियों पर लगाम नहीं लगा सकते, शराब तस्करों को पकड़ नहीं सकते, क्योंकि वो उनकी पार्टी के संरक्षण में ही तस्करी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर लोजपा(रा) सड़क पर उतरेगी और राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपेगी.

ये भी पढ़ें: BJP का चिराग से क्यों नहीं हो रहा मोह भंग, 'हनुमान' से बिहार में ये फायदा!

चिराग ने कहा कि इस दौरान अगर सड़क पर पुलिस की लाठी भी चलती है, तो उसकी परवाह नहीं है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना ही हमारा धर्म है, जो जनता के हितों की अनदेखी कर तानाशाही कर रही है.

ये भी पढ़ें: LJPR नीतीश सरकार की नीतियों का करेगी विरोध, 15 फरवरी को निकालेगी आक्रोश मार्च

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.