ETV Bharat / city

LJPR सांसद चिराग बोले- 'बिहार में शराबबंदी फेल, राष्ट्रपति शासन लगाकर हो मध्यावधि चुनाव'

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 2:50 PM IST

लोजपा (रामविलास) सांसद चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार से सरकार से नहीं संभल रहा है. केंद्र सरकार को बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाकर राज्य में मध्यावधि चुनाव कराना चाहिए.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

पटना: लोजपा (रामविलास) सांसद चिराग पासवान पटना पहुंचे पटना पहुंचते ही उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी से शराबबंदी कानून (Liquor ban in Bihar) नहीं संभल रहा है. नीतीश कुमार से सरकार से नहीं संभल रहा है. केंद्र सरकार को बिहार में राष्ट्रपति शासन (President rule in Bihar) लगाकर राज्य में मध्यावधि चुनाव कराना चाहिए. ताकि नये सिरे से जनता सरकार चुन सके.

ये भी पढ़ें- 'पुलिस के तंत्र सारा हो गईल बा फेल.. कलम चलावे वाला अब पियक्कड़ के भेजी जेल.. ई हs सरकार के खेल'

सांसद चिराग पासवान ने शराबबंदी में शिक्षकों को लगाये जाने के मुद्दे पर कहा कि पुलिस-प्रशसन, शिक्षकोंं को शराब में ही लगाया जा रहा है. पता नहीं उन्हें कुछ और क्यों नहीं दिखता है. राज्य में कई और काम हैं.

चिराग पासवान ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री खुद एसी और हीटर में बैठकर कुछ से कुछ निर्णय लेते हैं. शराबबंदी कानून को हौआ बनाकर रखा गया है. एक छोटा सा कानून इनसे नहीं संभल रहा तो ये बिहार को क्या चलाएंगे. हमलोग शुरू से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार अब बेअसर हो गए हैं. अब इनसे कुछ होनेवाला नहीं है.

चिराग पासवान ने इस दौरान कहा कि केंद्र सरकार से भी मांग करते हैं कि नीतीश सरकार को जल्द से जल्द हटा कर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाएं. राज्य की तीसरी नंबर की पार्टी होकर भी नीतीश कुमार सत्ता में हैं. जनहित के कार्य इन्हें दिखता नहीं है. सिर्फ और सिर्फ शराबबंदी को लेकर तरह तरह का फरमान जारी कर लोगों को परेशान करने में लगे हुए हैं.

शिक्षक सिलेबस पूरा नहीं करवाते हैं और वो शराब ढूंढे, शराबियों को पकड़ें, ये कैसा फरमान है? हम फिर से केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि बिहार की सरकार को बर्खास्त कर बिहार में मध्यावधि चुनाव करवाये.

ये भी पढ़ें- शिक्षकों के शराब ढूंढने के टास्क पर शिक्षा विभाग की दो टूक- 'सरकार वापस नहीं लेगी आदेश'

ये भी पढ़ें- गुरुजी के शराब ढूंढने के फरमान पर शिक्षक संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी, कहा- 'सरकार वापस ले आदेश'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.