ETV Bharat / state

LJP Split : मात्र एक व्यक्ति के कारण पार्टी की यह गति हुई- चंदन सिंह

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 3:36 PM IST

पशुपति पारस
पशुपति पारस

पूर्व लोजपा सांसद सूरजभान सिंह के पटना स्थित आवास पर पशुपति पारस गुट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी गुट की बैठक शुरू हो गई है. शाम 5 बजे के बाद प्रेस वार्ता करके पशुपति पारस अपना स्टैंड बताएंगे.

पटनाः लोजपा ( LJP ) में दो फाड़ होने के बाद पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ( Surajbhan Singh ) के आवास पर पशुपति पारस गुट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु हो गई है. पशुपति कुमार पारस ( Pashupati Kumar Paras ) इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. पशुपति पारस ने लोजपा अध्यक्ष बनने के संवैधानिक और असंवैधानिक के दावे पर कहा कि इस पर वे शाम पांच बजे के बाद बात करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Chirag Vs Pashupati: आसान नहीं अध्यक्ष पद से हटाना... चिराग के इस दांव का कैसे जवाब देंगे चाचा पारस

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने जाने के वक्त ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे बात करने की कोशिश की तो, उन्होंने बस इतना ही कहा कि शाम पांच बजे के बाद बताएंगे कि अध्यक्ष और संसदीय दल के नेता का चुनाव संवैधानिक या असंवैधानिक तरीके से हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः पशुपति पारस LJP के नए प्रमुख, औपचारिक ऐलान बाकी: चंदन सिंह

'राष्ट्रीय अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान बाकी'
कार्यकारी अध्यक्ष सूरजभान सिंह ( Surajbhan singh) की अध्यक्षता में यह बैठक पटना कंकड़बाग स्थित उनके आवास पर हो रही है. इस बैठक में लोजपा (LJP) के संसदीय दल के नेता चुने गए पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) भी शामिल हैं. सांसद चंदन सिंह ( MP Chandan Singh ) के अनुसार बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष ( LJP National President ) चुन लिया गया है. हालांकि औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

देखें वीडियो

पार्टी के 95 फीसदी नेताओं का हमें सपोर्ट
इस मौके पर सांसद चंदन सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सर्वसम्मति से हम लोगों ने पशुपति पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है. आज इसकी औपचारिकता भी पूरी कर ली जाएगी. पार्टी के 95% नेताओं का सपोर्ट हमारे साथ है. उन्होंने चिराग पर सवाल दागते हुए कहा कि संसदीय दल के नेता का प्रमाण जो हमें लोकसभा स्पीकर ने दिया है, क्या वो भी गलत है. मात्र एक व्यक्ति के चलते पार्टी की आज यह गति हुई. इसलिए नेतृत्व बदलना पड़ा है.

सीएम नीतीश से भी मिल सकते हैं पारस
कयास लगाया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पशुपति पारस समेत पांच सांसद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि आज शाम या शुक्रवार को पशुपति पारस दिल्ली रवाना हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: राजनीतिक सिक्के के दो पहलू: UP में पड़ा था भतीजा भारी, बिहार में चाचा ने दे दी पटखनी

कौन हैं LJP के वो पांचों सांसद?
बागी गुट ने, रामविलास पासवान के भाई और चिराग के चाचा पशुपति पारस लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता बनाने का फैसला किया है. इस संबंध में पांचों सांसदों ने लोक सभा के स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र भी भेज दिया है. पत्र के माध्यम से ओम बिड़ला से मांग की है कि उन्हें एलजेपी से अलग मान्यता दी जाए. और आखिरकार लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस, चौधरी महबूब अली कैसर, वीणा सिंह, चंदन सिंह और प्रिंस राज की चिराग से राहें जुदा हो गयी हैं. जानिए कौन हैं ये पांचों सांसद?

कौन हैं पशुपति कुमार पारस?
पशुपति कुमार पारस अलौली से पांच बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने जेएनपी उम्मीदवार के रूप में 1977 में अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता. तब से वे एलकेडी, जेपी और एलजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते रहे हैं. उन्होंने बिहार सरकार में पशु और मछली संसाधन विभाग के मंत्री के रूप में कार्य किया. हाजीपुर से 2019 का संसदीय चुनाव जीता और संसद के सदस्य बने. इसके अलावा, वे लोक जनशक्ति पार्टी की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

कौन हैं प्रिंस राज?
समस्तीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे बिहार एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. 25 साल की उम्र में प्रिंस ने वर्ष 2015 में समस्तीपुर के रोसड़ा विधानसभा चुनाव लड़ा. हालांकि तब उन्हें चुनाव में शिकस्त मिली. प्रिंस राज अपने पिता रामचंद्र पासवान के साथ लगातार राजनीति में सक्रिय रहे. पिता रामचंद्र पासवान के निधन के बाद उप चुनाव में प्रिंस राज समस्तीपुर में एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और शानदार जीत हासिल की.

महबूब अली कैसर के बारे में क्या जानते हैं आप?
चौधरी महबूब अली कैसर कांग्रेस से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. वह बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चौधरी सलाहुद्दीन के पुत्र हैं. उन्होंने बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया है. 2014 के आम चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गए. वे फिलहाल खगड़िया से सांसद हैं.

कौन हैं वीणा देवी?
वीणा देवी वैशाली लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह बिहार विधानसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं. 2019 आम चुनाव में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर वैशाली से चुनाव लड़ा और आरजेडी नेता दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह को हराकर लोक सभा पहुंची.

चंदन सिंह के बारे में क्या जानते हैं आप?
चंदन सिंह नवादा लोकसभा सीट से सांसद है. इनकी सबसे बड़ी पहचान ये है कि ये सूरजभान सिंह के भाई हैं. सूरजभान सिंह एलजेपी नेता सह पूर्व सांसद हैं.

पढ़ें: बड़ा सवाल: LJP में टूट से JDU की होगी चांदी, बागी सांसद थामेंगे 'तीर'!

पढ़ें: उठ गया परदा! नीतीश के करीबी ललन सिंह ने वीणा देवी के आवास पर LJP के सभी बागी सांसदों से की मुलाकात

पढ़ें: LJP में कोई टूट नहीं सिर्फ नेतृत्व परिवर्तन हुआ, अब पशुपति पारस हमारे नेता: वीणा देवी

पढ़ें: चाचा के घर से खाली हाथ लौटे चिराग, वीणा देवी से JDU सांसद ललन सिंह ने की मुलाकात

पढ़ें: कौन हैं LJP के वो पांचों सांसद जिन्होंने चिराग के खिलाफ की बगावत

Last Updated :Jun 17, 2021, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.