ETV Bharat / state

UP में चिराग ने PM मोदी की तारीफों के बांधे पुल, कहा- 'दुख की घड़ी में सिर पर हाथ रखा'

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 8:20 PM IST

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे. वो यहां वीरांगना ऊदा देवी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की खूब तारीफ की.

chirag paswan
chirag paswan

उत्तरप्रदेश/बिहारः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर कहा कि राजनीतिक पार्टियां श्रेय लेने की होड़ में लगी हुई हैं. पार्टियों को बेरोजगारी और गरीबी दूर करने के बारे में सोचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- पिता को पद्मभूषण सम्मान मिलने पर चिराग ने पीएम और राष्ट्रपति को दिया धन्यवाद, कहा- आंखें नम हैं, सीना गर्व से भरा हुआ

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को जनाधार मिला और कई बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया. लेकिन बेरोजगारी और गरीबी अब भी उत्तर प्रदेश के लिए बड़े मुद्दे हैं. इन पर योगी सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए. इसके अलावा चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि वो पीएम का व्यक्तिगत रूप से बेहद सम्मान करते हैं. वो एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने दुख की घड़ी में उनके सिर पर हाथ रखा था.

देखें वीडियो


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन में समाजवादी पार्टी के साइकिल चलाई जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को श्रेय लेने की होड़ लगाने के बजाय विकास के बारे में सोचना चाहिए. एक्सप्रेस वे दूसरे राज्यों को जोड़ते हैं लेकिन आज भी गांव तक कनेक्टिविटी बनाने की जरूरत है. पार्टियों को जनता की बात करना चाहिए और जो मुद्दे छूट गए हैं, उन पर बात करनी चाहिए. जिन्ना और मुगलों की बात छोड़ कर विकास की बात करनी चाहिए. युवाओं की बात करनी चाहिए.य

ये भी पढ़ें- सावधान! अब महंगा पड़ेगा घर में शराब पार्टी करना, हो सकती है ये बड़ी कार्रवाई

गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के चलते पिछले कई चुनावों में उनकी पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतर पाई, लेकिन इस बार पंजाब और उत्तर प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.