ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर LJP का CM नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- बिहार में इन दिनों 'तबादला सरकार'

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 4:01 PM IST

RAW

बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर बड़ा हमला बोला है. कहा कि यह तबादलों की सरकार है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना: बिहार (Bihar) के गृह विभाग (Home Department) के द्वारा बड़े पैमाने पर तबादले को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) ने निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार (State Government) इन दिनों तबादला सरकार हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- नीतीश के जनता दरबार पर LJP का कटाक्ष- 'पहले ललन सिंह और आरसीपी सिंह का झगड़ा सुलझाइये'

''सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार के गृह मंत्री भी हैं. कई जेलों के सुपरिटेंडेंट को बदला गया है. हम सुनते रहते हैं कि बिहार की जेलों से कई अपराध कराए जाते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री को ये बताना चाहिए कि कई ट्रांसफर, पोस्टिंग करने के बाद भी बिहार में अपराध रुकने का नाम क्यों नहीं ले रहा है''- चंदन सिंह, लोजपा प्रवक्ता

चंदन सिंह, लोजपा प्रवक्ता

लोजपा (LJP) प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चलते रहता है कि हर 2 महीनों में आईएएस और आईपीएस का भी तबादला हो जाता है, लेकिन विकास बिहार में होता नहीं है और अपराध बिहार में रुकता नहीं है. बिहार के इतिहास में जितना अपराध वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुआ है, उतना शायद कभी नहीं हुआ है. इसकी जिम्मेवारी और जवाबदेही आखिर कौन तय करेगा.

ये भी पढ़ें- चिराग को जान का खतरा! LJP नेताओं ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, DGP से समय नहीं मिलने पर जताई आपत्ति

लोजपा प्रवक्ता ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है. जेल में बैठे अपराधी ही जेल के अंदर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हत्या, लूट, अपहरण और गैंगरेप तो आम बात हो गई है. प्रतिदिन बैंक लूट की घटनाएं सामान्य हो चुकी हैं. सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग से कुछ नहीं होने वाला है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए कुछ उपाय करने होंगे. बिहार में जो तबादले होते हैं, उसके बारे में दुनिया जानती है. नीतीश कुमार की सरकार सिर्फ तबादले पर टिकी हुई है.

बता दें कि इससे पहले चिराग गुट के लोजपा (LJP) ने सीएम नीतीश के जनता दरबार (Janta Darbar) पर भी निशाना साधा था. लोजपा (LJP) प्रवक्ता चंदन सिंह ने इसे मुख्यमंत्री की नाकामियों का प्रतीक बताया था. साथ ही जेडीयू (JDU) में जारी गुटबाजी पर भी कटाक्ष किया था. चंदन सिंह ने कहा था कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है. हत्या, लूट, अपहरण, गैंगरेप की घटनाएं लगातार हो रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गृह मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.